देशभर में नाबालिगों के साथ रेप के मामले आये दिन सामने आ रहे है। इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली कठुआ रेप केस के बाद चौकाने वाले आंकड़ा सामने आया हैं। दोषियों को फांसी देने की मांग उठ रही है। साल 2016 देशभर में नाबालिगों के साथ रेप के मामले पर नज़र डाले तो साफ़ हो जाता है की कड़े कानूनों के बावजूद रेप की वारदातो में कोई कमी नहीं आई है।
इस मामले पर अब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी से सवाल किया है। राहुल गाँधी ने सोशल मीडिया पर लिखा “2016 में 19,675 नाबालिग बच्चों के साथ दुष्कर्म का केस दर्ज होना शर्मनाक है। पीएम मोदी अगर बच्चियों को न्याय दिलाने को लेकर गंभीर हैं तो उन्हें ऐसे मामलों को जल्द से जल्द निपटाना चाहिए और दोषियों को सज़ा दिलानी चाहिए।
बता दें कि नेशनल क्राइम रिकॉर्ड्स ब्यूरो की 2014 की रिपोर्ट के मुताबिक, देश में हर एक घंटे में 4 रेप, यानी हर 14 मिनट में 1 रेप हुआ है। दूसरे शब्दों में, साल 2014 में देश भर में कुल 36975 रेप के मामले सामने आए हैं। वहीं अगर साल 2016 के आंकड़ों पर नज़र डाले तो भारत में बलात्कार के मामले 2015 की तुलना में 2016 में 12.4 फीसदी बढ़े हैं। 2016 में 38,947 बलात्कार के मामले देश में दर्ज हुए।