नई दिल्ली : तीनों नए कृषि बिलों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन 34वें दिन भी जारी है और दिल्ली की तमाम सीमाओं पर धरने पर बैठे किसान लगातार कानूनों की वापसी की मांग कर रहे हैं.
इस बीच किसान नेता राकेश टिकैत ने आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है और साथ ही विपक्ष पर निशाना साधा है.
ये भी पढ़ें : BCCI की AGM से पहले बड़ा फैसला, जनरल मैनेजर केवीपी राव को बोर्ड छोड़ने के लिए कहा
राकेश टिकैत ने कहा, ‘क्रांति चिंगारी बनेगी, देश का किसान है, सरकार को बात मान लेनी चाहिए, विपक्ष मजबूत नहीं है, देश में विपक्ष मजबूत रहना चाहिए, अगर विपक्ष मजबूत होता तो हमको सड़कों पर आने की जरुरत नहीं पड़ती.
बता दें कि नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन पिछले एक महीने से चल रहा है, इस बीच किसान संगठनों और सरकार के बीच 6 दौर की बातचीत हो चुकी है, लेकिन अब तक कोई सहमति नहीं बन पाई है.
ये भी पढ़ें : किसान आंदोलन के समर्थन में इस गांव में BJP-JJP नेताओं की एंट्री बैन, कहा- ‘कोई माला नहीं, सिर्फ जूते’
आंदोलन कर रहे किसानों और सरकार के बीच अगले दौर की बातचीत अब 30 दिसंबर को होगी, किसानों ने बातचीत के लिए सरकार को 29 दिसंबर की तारीख दी थी, लेकिन सरकार की तरफ से 30 दिसंबर का न्योता मिला.
जिसे किसानों ने मान लिया, हालांकि इसके साथ ही किसानों ने सरकार से एजेंडा बताने के लिए कहा है.