नई दिल्ली : पीएम मोदी ने आज किसान आंदोलन की चर्चा की और किसानों से आंदोलन खत्म कर बातचीत करने का न्योता दिया, इस दौरान पीएम मोदी ने अपने संबोधन में न्यूनतम समर्थन मूल्य का भी जिक्र किया.
पीएम मोदी ने कहा कि एमएसपी था, एमएसपी है और एमएसपी जारी रहेगा, अब पीएम मोदी के इस बयान के बाद राकेश टिकैत का बयान आया है.
ये भी पढ़ें : लेख : अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी के छात्रों को क्यों लगता है कि उनकी सुनी जाएगी? : रवीश कुमार
राकेश टिकैत ने कहा कि हमने कब कहा कि एमएसपी खत्म हो रहा है, हमने कहा कि एमएसपी पर एक कानून बनना चाहिए.
अगर ऐसा कानून बनता है तो देश के सभी किसानों को इससे फायदा होगा, अभी एमएसपी पर कोई कानून नहीं है और किसान ट्रेडर्स के हाथों लूट लिया जाता है.
पीएम मोदी ने कहा हम सब मिल-बैठकर बात करने को तैयार हैं, मैं आज सदन से सभी को निमंत्रण देता हूं.
पीएम मोदी ने ने इसके साथ ही सदन के माध्यम से किसानों को आश्वस्त किया कि मएसपी जारी रहेगा, उन्होंने कहा, ‘एमएसपी था, एमएसपी है और एमएसपी रहेगा, हमें भ्रम नहीं फैलाना चाहिए.
ये भी पढ़ें : बजट के बाद महंगाई का झटका, कंपनियों ने बढ़ाए LPG सिलिंडर और पेट्रोल-डीजल के दाम
पीएम मोदी ने कहा आप लोगों ने एफडीआई के बारे में तो सुना होगा, फॉरेन डायरेक्ट इंवेस्टमेंट, एक नया FDI इस बीच हमारे सामने आया है और इसका मतलब है फॉरेन डिस्ट्रक्टिव आइडियोलॉजी, देश को इस एफडीआई से जरूर बचना होगा.
पीएम मोदी ने जिस नए एफडीआई का यहां जिक्र किया है, उससे उनका मतलब किसान आंदोलन के दौरान विदेशी सेलिब्रिटीज़ द्वारा आंदोलन का समर्थन करने से था, पॉप सिंगर रिहाना, पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग और पूर्व अडल्ट स्टार मिया खलीफा ने किसान आंदोलन का समर्थन किया है.