सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता ओम प्रकाश राजभर ने कहा है कि वह कुछ दिन पहले दिये अपने पुराने बयान “नीतीश की खाल उधेड़ देंगे” पर अब भी कायम हैं। कहा कि वह लोगों को सावधान करके यह काम करेंगे। कहा हमारे यहां कहावत है, मैदान में चल कर देख लें, वहीं खाल उधेड़ देंगे।
राजभर ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि नीतीश कुमार का कोई भरोसा नहीं है और उनके वादे भी खोखले हैं ऐसे में बिहार की जनता को आगामी चुनावों में उनसे सावधान रहना चाहिए। एक मीडिया चैनल को दिए गए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि वो अब सावधान रैली के जरिए जनता को समझा रहे हैं कि देश के नेताओं से लोग सावधान रहें और अपनी लड़ाई लड़ें। उन्होंने कहा कि कल तक लोग अंग्रेजों के गुलाम थे आज नेताओं के गुलाम हैं।
नीतीश कुमार के फूलपुर से चुनाव लड़ने पर चुटकी लेते हुए राजभर ने कहा कि वो यूपी है वहां जाकर भी देख लें। बिहार में इतने दिनों से केवल खोखले वादे करके सरकार चलाने वाले लोग यूपी में धूल चाट जाएंगे। बिहार में किए गए वादों को बिना निभाए यूपी के रास्ते दिल्ली पहुंचने की कोशिश नीतीश कुमार कर रहे हैं। यूपी के लोग समझदार हैं और उनकी हैसियत सामने आ जाएगी।
बता दें कि ओम प्रकाश यूपी विधानसभा का चुनाव सपा से गठबंधन कर लड़े थे लेकिन गठबंधन सत्ता तक नहीं पहुंच पाई और उसका ठीकरा उन्होंने सपा पर फोड़ा था। चुनाव के बाद लगातार अखिलेश यादव पर हमला बोल रहे थे। इसके बाद अखिलेश यादव ने यह गठबंधन तोड़ दिया। अब बिहार में विस्तार करने जा रहे हैं।