नई दिल्ली। मेजबान राजस्थान रॉयल्स ने सवाई मानसिंह स्टेडियम पर बढ़िया प्रदर्शन करके अभी तक प्रतियोगिता में खुद को बनाए रखा है। गेंदबाजों के संतोषजनक प्रदर्शन के बाद टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों की बदौलत रॉयल्स ने सनराइजर्स को 7 विकेट से हरा दिया है।
इस जीत के साथ ही RR के 12 मैचों में 10 अंक हो गए हैं। अब उसको प्लेऑफ की रेस को दिलचस्प बनाना है तो बाकी के दो मैच में भी ऐसा ही खेल दिखाना होगा। जबकि हैदराबाद के सामने खुद को टॉप 4 में बरकरार रखने की चुनौती है। इस हार ने उनको कमजोर किया है।
इस जीत के साथ ही राजस्थान और हैदराबाद दोनों टीमों के अंक समान हो गए हैं। राजस्थान की टीम 10 अंकों के साथ अंकतालिका में छठे स्थान पर जबकि हैदराबाद की टीम 10 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर मौजूद है। तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने 4 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट झटके। इसके साथ ही उन्होंने 3 शानदार कैच भी लपका।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान को रहाणे और लिया लिविंगस्टोन की सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई। मगर 9.1 ओवर में राशिद खान ने लियाम को विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा के हाथों कैच आउट कराकर राजस्थान को पहला झटका दिया। वह 26 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 44 रन बनाए। पहले विकेट के लिए लियान ने रहाणे के साथ मिलकर 78 रन की साझेदारी हुई।
लियाम के आउट होने के बाद सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे भी 39 रन बनाकर आउट हो गए। शाकिब अल हसन ने उन्हें वॉर्नर के हाथों कैच आउट कराकर चलता किया। रहाणे ने इस दौरान 34 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्के लगाए। इसके बाद 16.6 ओवर में खलील अहमद ने कप्तान स्टीव स्मिथ को सिद्धार्थ कौल के हाथों कैच आउट कराया और राजस्थान को तीसरा झटका दिया। वह 22 रन बनाकर डगआउट लौटे। तीसरे विकेट के लिए सैमसन और स्मिथ के बीच 55 रन की साझेदारी हुई।
इससे पहले मनीष पांडे (61) की शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत हैदराबाद ने शनिवार को इंडियन टी-20 लीग के 44वें मुकाबले में राजस्थान के सामने जीत के लिए 161 रन का लक्ष्य रखा है। मनीष के अलावा डेविड वॉर्नर ने अपनी टीम में 37 रन जोड़े। राजस्थान की तरफ से श्रेयस गोपाल, उनादकट, थोमास और वरुण एरोन ने संयुक्त रूप से ने 2-2 विकेट हासिल किए।
केवल राशिद खान ने ऑलराउंड खेल दिखाते हुए 8 गेंदों पर 17 रन बनाए और नाबाद रहे।राजस्थान की गेंदबाज शानदार रही। वरूण आरोन, थोमस, गोपाल और उनादकट को 2-2 विकेट मिले। ये सभी गेंदबाज किफायती भी रहे।