रेल मंत्री पीयूष गोयल ने वाहवाही लूटने के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस का एक टेम्पर्ड वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उन्होंने मेक इन इंडिया के तहत बनी इस ट्रेन की स्पीड को तेज़ करके दिखाया है। वीडियो शेयर किए जाने के बाद रेल मंत्री की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हो रही है।
दरअसल, पीयूष गोयल ने 9 फरवरी को अपने ट्वीट में वंदे भारत एक्सप्रेस का एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें ट्रेन एकदम तेज़ गति से गुजरती दिख रही है। इस वीडियो को शेयर करते हुए पीयूष गोयल ने लिखा, “यह एक चिड़िया है, यह एक प्लेन है। मेक इन इंडिया पहल के तहत बनी देश की सेमी हाई-स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस को बिजली की गति से गुजरते देखिए”।

लेकिन जब इस वीडियो की जांच की गई तो पाया गया कि वंदे भारत एक्सप्रेस के इस वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है। गोयल ने जिस वीडियो को शेयर किया है, उसकी स्पीड एडिटिंग के ज़रिए तेज़ की गई है। इंटरनेट पर इसका असली वीडियो भी मिला है, जिसे ‘द रेल मेल’ नाम के चैनल ने यूट्यूब पर अपलोड किया था।

चैनल ने वीडियो को 20 दिसंबर, 2018 को शेयर किया था। उस वीडियो में ट्रेन की स्पीड उतनी नहीं है जितनी रेल मंत्री द्वारा शेयर की गई वीडियो में दिखाई गई है। वाहवाही लूटने के लिए शेयर किए गए एडिटेड वीडियो को लेकर पीयूष गोयल और केंद्र की मोदी सरकार का सोशल मीडिया पर जमकर मज़ाक बनाया जा रहा है।
वहीं, विपक्षी दल कांग्रेस को भी इस बहाने भाजपा को निशाने पर लेने का एक और मौका मिल गया। उसने पीयूष गोयल के ट्वीट पर लिखा, “बिजली की गति से चलने वाली एक मात्र चीज मिस्टर घोटाले के झूठ हैं”।
आपको बता दें कि वंदे भारत एक्सप्रेस को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 फरवरी को हरी झंडी दिखाएंगे। इस ट्रेन की अधिकतम स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटा है। मेक इन इंडिया के तहत बनी यह ट्रेन दिल्ली से वाराणसी के बीच चलेगी।