आम आदमी पार्टी के ओखला विधानसभा से विधायक अमानतुल्लाह खान से पूछताछ के बाद दिल्ली पुलिस की एंटी करप्शन ब्रांच के अधिकारियों ने शुक्रवार को अमानतुल्लाह के घर समेत जामिया नगर, ओखला और गफूर नगर इलाकों में छापेमारी की गई है। एसीबी अधिकारियों ने बताया कि एक जगह से उन्हें एक बिना लाइसेंस वाली बेरेटा पिस्तौल और 12 लाख रुपये नकद मिले हैं। एसीबी की ये छापेमारी आप नेता अमानतुल्लाह खान पर यह छापेमारी वक्फ बोर्ड में की गई अवैध नियुक्ति से जुड़ा मामला है।
एसीबी सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार दोपहर को अमानतुल्ला नोटिस के साथ एसीबी मुख्यालय सिविल लाइंस विकास भवन में जांच में सहयोग करने के लिए पहुंचे थे। जब उनसे पूछताछ चल रही थी तो उसी बीच एसीबी की अन्य टीमों ने उनके आवास जामिया ओखला और उनके कारोबारी साझेदार के आवास सहित पांच स्थानों पर छापेमारी की। समाचार लिखे जाने तक एसीबी के अधिकारी विधायक से पूछताछ जारी रखे हुए थे।
जानकारी के मुताबिक एसीबी ने इस मामले में पूछताछ के लिए शुक्रवार को पेश होने के लिए विधायक अमनतुल्लाह खान के अलावा तीन और लोगों को नोटिस भेजा है। इनमें महफूज मोहम्मद, निबाद खान और खालिद उस्मानी शामिल हैं। तीनों में से दो उस वक्त सेक्शन ऑफिसर रहे हैं।