नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज उत्तर प्रदेश की अपनी परंपरागत सीट अमेठी से नामांकन दाखिल करेंगे। पार्टी के प्रवक्ता ने बताया कि इस दौरान राहुल गांधी के साथ उनकी मां और यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी भी साथ होंगी। साथ ही बहन प्रियंका गाधी वाड्रा भी राहुल गांधी के नामांकन में शामिल होंगी। इस दौरान राहुल गांधी गौरीगंज शहर में रोड शो भी करेंगे जोकि अमेठी का प्रशासनकि मुख्यालय है। पार्टी के प्रवक्ता अनिल सिंह ने बताया कि राहुल गांधी के रोड शो में बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा होंगे।
बता दें कि राहुल गांधी इस बार दो लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। उत्तर प्रदेश की अमेठी के अलावा वह केरल की वायनाड सीट से भी चुनाव लड़ेंगे। यह पहली बार है जब राहुल गांधी एक साथ दो सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं। वायनाड में भी राहुल गांधी ने नामांकन के दौरान रोड शो किया था। इस रोड शो में राहुल के साथ उनकी बहन प्रियंका गांधी, ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित कांग्रेस के कई नेता शामिल हुए थे। वायनाड से पहली बार राहुल गांधी ने नामांकन किया है
अमेठी में पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी राहुल गांधी के खिलाफ मैदान में थीं और उन्होंने राहुल गांधी को कड़ी टक्कर दी थी। हालांकि उन्हें चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था। एक बार फिर से भाजपा ने स्मृति ईरानी को अमेठी से मैदान में उतारा है, ऐसे में माना जा रहा है कि अमेठी में राहुल को इस सबार कड़ी चुनौती मिल सकती है। भाजपा के नेता लगातार यह कह रहे हैं कि अमेठी में इस बार राहुल गांधी का जीतना मुश्किल है यही वजह है कि वह वायनाड से भी चुनाव लड़ रहे हैं।
वायनाड से चुनाव लड़ने को लेकर स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि मैं वायनाड के लोगों को सतर्क करना चाहती हूं कि अगर राहुल गांधी को बतौर सांसद देखना है कि उन्होंने क्या किया है तो उन्हें अमेठी आना चाहिए और देखना चाहिए कि उन्होंने अमेठी के लिए कुछ नहीं किया। वहीं भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने भी राहुल गांधी के वायनाड से चुनाव लड़ने को लेकर तीखा पलटवार किया है।
Where Can I Purchase Micronase Prix Kamagra France Cialis Vente Canada viagra online pharmacy Acheter Cialis A Paris Sans Ordonnance
Cialis Basso Prezzo Find isotretinoin best website Buy Kamagra 100mg Francia cialis Amoxicillin Dose For Strep B
Clomid Allergie Below Skin Swelling Amoxicillin Allergy Treatment Cialis Serieux cialis Effets Cialis 20
Acheter Du Viagra En Andorre Articulo 166 Viagra Age buy viagra online Acyclovir No Script Canada Venta De Cialis Genericos Rhineinc.In