नई दिल्ली। आईपीएल सीजन-12 के 24वें मुकाबले में किरोन पोलार्ड ने तूफानी पारी खेलते हुए मुंबई इंडियंस को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 3 विकेट से जीत दिला दी है। पोलार्ड ने 31 गेंदों में 83 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली, जिसमें 3 चाैके व 10 छक्के शामिल रहे। आखिरी 2 ओवरों में 32 रन चाहिए थे जिसे पोलार्ड ने छक्कों की बरसात कर जीत के लिए आसान कर दिया। मैच का नतीजा आखिरी गेंद पर निकला।
अलजारी जोसेफ ने आखिरी गेंद पर 2 रन लेकर टीम को जीत दिलाई। सिद्धेश लाड ने 15, सूर्यकुमार यादव ने 21 रन तो क्विंटन डी काॅक 24 रन बनाए। मुंबई की यह 6 मैच में चाैथी जीत रही व साथ में 8 अकों के साथ तीसरे स्थान पर आ चुकी है। वहीं पंजाब को सात मैचों में तीसरी हार मिली। पंजाब की तरफ से गेंदबाजी में सैम कुरेन(54) और अंकित राजपूत(52) ने खूब रन लाैटाए।
इससे पहले पंजाब ने क्रिस गेल व केएल राहुल की तूफानी पारी की बदाैलत मुंबई इंडियंस 198 रनों का लक्ष्य रखा। गेल ने 36 गेंदों में 63 रनों की पारी खेली, जिसमें 3 चाैके व 7 छक्के शामिल रहे। इसके अलावा केएल राहुल ने 64 गेंदों में 100 रनों की नाबाद पारी खेली। राहुल का यह पहला आईपीएल शतक है। इस ओपनर जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 12.5 ओवर में 116 रन जोड़े। डेविड मिलर 7, करुण नायर 5, सैम कुरेन 7 रन बनाकर आउट हुए। हार्दिक पांड्या सबसे महंगे साबित हुए जिन्होंने 4 ओवर में 57 लुटाए। हालांकि पांड्या ने 2 विकेट भी झटके।
मुंबई- सिद्धेश लाड, क्विंटन डी कॉक (Wk), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, क्रुनाल पांड्या, कीरोन पोलार्ड (c), हार्दिक पांड्या, राहुल चाहर, अल्जारी जोसेफ, जेसन खेरेन्डोर्फ, जसप्रित बुमराह
पंजाब- लोकेश राहुल (wk), क्रिस गेल, करुण नायर, सरफराज खान, डेविड मिलर, मनदीप सिंह, रविचंद्रन अश्विन (c), सैम कुरेन, हार्डस विलोजेन, मोहम्मद शमी, अंकित राजपूत