नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 में पार्टी को मिली करारी हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सामने इस्तीफे की पेशकश की थी। हालांकि कमेटी ने उनके इस्तीफे को नामंजूर कर दिया है। लेकिन इस बीच बीजेपी के सांसद का बयान भी सामने आया है जिसमे कहा गया है कि राहुल गांधी को इस्तीफा नहीं देना चाहिए। जिस सांसद ने यह बयान दिया है कि उनका नाम प्रवेश वर्मा है जिन्होंने दिल्ली में सबसे बड़ी जीत हासिल की है। परवेश वर्मा ने कहा कि हम नहीं चाहते कि राहुल इस्तीफा दें क्योंकि समय-समय पर हमारा भी मनोरंजन होते रहना चाहिए।
प्रवेश वर्मा से जब पूछा गया कि कांग्रेस पार्टी अपनी हार पर मंथन कर रही है और राहुल गांधी ने इसकी जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफे की पेशकश की है तो उन्होंने कहा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राहुल गांधी को सुबह उठना चाहिए था। आइने के सामने जाकर अपना इस्तीफा वहां दिखाकर कहना चाहिए था कि मैं इस्तीफा देता हूं। फिर वहीं कहना चाहिए था कि मैं इस्तीफा स्वीकार करता हूं और इस्तीफा स्वीकार हो जाता है।
सूत्रों की माने तो राहुल गांधी बैठक में अपने इस्तीफे पर अड़े रहे और उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि गांधी परिवार का कोई सदस्य अध्यक्ष पद पर नहीं रहेगा। यहां तक की उन्होंने प्रियंका गांधी को भी अध्यक्ष बनाने से मना कर दिया। हालांकि अंत में कमेटी ने राहुल गांधी के इस्तीफे को नामंजूर कर दिया। बता दें कि बैठक के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस वर्किंग कमेटी ने 2019 के जनादेश को सहजता से स्वीकार करती है।
कांग्रेस पार्टी एक जिम्मेदार और सकारात्मक विपक्ष के रूप में अपना कर्तव्य निभाएगी। कांग्रेस वर्किंग कमेटी हमारे सभी सहयोगी दलों और नेतृत्व को धन्यवाद देती है जिन्होंने इस लड़ाई में साथ दिया। सूरजेवाला ने कहा कि राहुल गांधी ने अपने इस्तीफे की पेशकश की मगर कार्य समिति ने खारिज करते हुए कहा उनके पास अधिकार है कि वो संगठन में आमूलचूल बदलाव करें।