नई दिल्ली: राहुल गांधी ने जम्मू कश्मीर के हालात और सूबे के मुख्यधारा के नेताओं को हिरासत में रखे जाने पर सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने नेताओं की रिहाई की भी मांग की है। केरल के वायनाड से कांग्रेस सांसद गांधी ने कहा है कि जिस तरह से राष्ट्रवादी नेताओं को वहां राजनीति से दूर किया जा रहा है, ये आतंकियों के लिए जगह तैयार करेगा। ऐसे में सरकार इससे बाज आए। राहुल ने मंगलवार को इसको लेकर दो ट्वीट किए हैं।
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, सरकार फारूक अब्दुल्ला जैसे राष्ट्रवादी नेताओं को किनारे कर रही है। ये एक राजनीतिक शून्य पैदा करेगा। राजनीति में ऐसे नेताओं के हटने से जो जगह खाली होगी, उसको आतंकी भरेंगे। इसके बाद कश्मीर का इस्तेमाल बाकी देश में ध्रुवीकरण के लिए का जरिया बन जाएगा। सरकार को कश्मीर में आतंकियों के जगह तैयार करना बंद करना चाहिए और सभी मुख्यधारा के नेताओं को रिहा करना चाहिए।
नेशनल कॉन्फ्रेंस के सांसद और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला पर सरकार ने पब्लिक सेफ्टी एक्ट (पीएसए) लगाया है। वो 5 अगस्त से नजरबंद हैं। सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में अब्दुल्ला की हिरासत को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई के दौरान केंद्र के वकील ने अदालत में बताया कि उनको पब्लिक सेफ्टी एक्ट के तहत हिरासत में रखा है। पीएसए एक ऐसा कानून है, जिसमें किसी को गिरफ्तार कर बिना सुनवाई के दो साल तक हिरासत में रखा जा सकता है। जिसके एक दिन बाद राहुल ने उनकी रिहाई की मांग की है। अब्दुल्ला एनडीए और यूपीए सरकारों में केंद्र में मंत्री भी रहे हैं।