श्रीनगर के लाल चौक का महत्व काफी पुराना और ऐतिहासिक माना जाता है। एक दौर हुआ करता था कि लाल चौक आतंकी और देश विरोधी गतिविधियों के लिए जाना जाता था। लेकिन बदलते वक्त और हालात में लाल चौक का महत्व बदल गया और आज यह देश के गौरवशाली जगहों में से एक माना जाता है।
राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा कश्मीर में चल रही है। सोमवार को इसका समापन होगा। इससे पहले रविवार दोपहर राहुल गांधी ने श्रीनगर स्थित लाल चौक पर तिरंगा फहराया। राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा में सुबह के चरण में वॉक करने के बाद दोपहर 12 बजे लाल चौक पहुंचे। उनके साथ उनकी बहन प्रियंका गांधी और कई सीनियर कांग्रेस नेता भी मौजूद थे।
राहुल गांधी के श्रीनगर शहर के ऐतिहासिक लाल चौक पर तिरंगा फहराने के कार्यक्रम को लेकर पुलिस-प्रशासन भी एक्शन में नजर आया। सुरक्षा-व्यवस्था को देखते हुए लाल चौक को सील कर दिया गया था और आम नागरिकों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई थी।
रणदीप सुरजेवाला ने कहा, “लाल चौक से भारत का तिंरगा फहराकर हमने ये दिखाया है कि न तो नफरत चलेगी, न बंटiवारा और न ही विभाजन। इस देश में प्रेम मोहब्बत और भाईचारा चलेगा, मोदी सरकार को बेरोजगारी और महंगाई पर जवाबदेह होना पड़ेगा। आज देश में नफरत और विभाजन का माहौल है।
राहुल गांधी के नेतृत्व वाली 135 दिवसीय भारत जोड़ो यात्रा का अंतिम चरण कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रविवार को श्रीनगर के पंथा चौक से फिर शुरू हुई। भारत जोड़ो यात्रा बीते साल सात सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई थी और सोमवार को श्रीनगर में प्रदेश कांग्रेस के मुख्यालय में एक समारोह के साथ समाप्त होगी। इस यात्रा में क्षेत्रीय दलों के नेताओं के शामिल होने की संभावना है।