थोड़ी देर में राहुल गांधी के नेतृत्व में विभिन्न विपक्षी दलों के नेताओं का प्रतिनिधिमंडल जम्मू-कश्मीर के लोगों से मिलने के लिए श्रीनगर रवाना होगा। जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म करने और राज्य को दो केंद्र शासित राज्यों में बांटने के बाद श्रीनगर समेत कुछ शहरों में प्रतिबंध लगे हैं। इस बीच, जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने विपक्षी नेताओं से न आने और शांति व्यवस्था बनाने में मदद करने को कहा है।
सूत्रों के मुताबिक, प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस से गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा, माकपा से सीताराम येचुरी, भाकपा के डी. राजा, डीएमके के टी सिवा, राजद के मनोज झा और तृणमूल से दिनेश त्रिवेदी शामिल होंगे। इनके साथ कांग्रेस नेता राहुल गांधी के भी जाने की बात कही जा रही है। इस बीच शुक्रवार देर शाम वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने बैठक कर इस मुद्दे पर चर्चा की।
रायपुर के एक सरकारी स्कूल में छह साल की बच्ची के साथ कथित रेप की ख़बर को हिंदुस्तान टाइम्स ने पहले पन्ने पर प्रकाशित किया है।
पुलिस का कहना है कि बच्ची के साथ स्कूल में ही पढ़ने वाले तीन छात्रों कथित तौर पर रेप किया। पुलिस के मुताबिक़, “यह घटना 20 अगस्त की है। पीड़िता ने जो बयान दिया है उसके अनुसार साथ में पढ़ने वाले ही दो छात्रों ने उसके साथ रेप किया। जबकि एक छात्र निगरानी के लिए खड़ा था।”
बता दें कि राज्य में अनुच्छेद 370 निष्प्रभावी किए जाने और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांटे जाने के बाद राहुल गांधी का शनिवार को कश्मीर घाटी का पहला दौरा होगा. बसपा और सपा इस प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा नहीं हैं। न्यूज एजेंसी आईएएनएस ने एक कांग्रेस नेता के हवाले से बताया कि विपक्षी नेता एयर विस्तारा की उड़ान से सुबह 11.50 बजे श्रीनगर के लिए रवाना होंगे करेंगे।