कर्नाटक में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पहली बार खुद को पीएम पद का दावेदार बताया है। राहुल ने कहा है कि अगर हम 2019 का चुनाव जीते तो मैं पीएम बन सकता हूं। उन्होंने यह बयान पीएम बनने के सवाल पर दिया। उन्होंने कहा, मैं क्यों पीएम नहीं बनूंगा, अगर 2019 का चुनाव जीते तो जरूर पीएम बन सकता हूं।
कर्नाटक विधानसभा चुनाव पर राहुल ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने एक ऐसे शख्स को कर्नाटक सीएम पद का उम्मीदवार क्यों बनाया है जो जेल जा चुका है और भ्रष्ट है। राहुल ने यह बात कर्नाटक में बीजेपी के सीएम पद के उम्मीदवार येदियुरप्पा के संदर्भ में कही।
इससे पहले राहुल ने मीडिया से बातचीत में पीएम मोदी पर हमला बोला था. उन्होंने कहा था, ‘सेलफोन में तीन मोड होते हैं। पहला काम करने वाला मोड होता है। दो अन्य स्पीकर मोड एवं एयरप्लेन मोड होते हैं। हमारे पीएम मोदी सिर्फ स्पीकर और एयरप्लेन मोड का इस्तेमाल करते हैं, काम वाले मोड का नहीं.’ उनसे मोदी द्वारा पिछले सप्ताह चुनावी रैली में किए गए उस कटाक्ष के बारे में प्रतिक्रिया देने को कहा गया था, जिसमें प्रधानमंत्री ने दावा किया था कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में अपनी हार के बाद कांग्रेस ‘पंजाब, पुडुचेरी और परिवार’ कांग्रेस बन रह जाएगी।
गौरतलब है की कांग्रेस पार्टी इन दिनों कर्नाटक विधानसभा चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक चुकी है। इसके साथ उनकी नजर मिशन 2019 पर भी है। जब से राहुल गांधी को पार्टी का अध्यक्ष बनाया गया है, तभी से ये अटकलें भी तेज हो गई हैं कि 2019 में अगर कांग्रेस पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनती है तो राहुल गांधी प्रधानमंत्री होंगे। इन अटकलों पर राहुल गांधी ने पहली बार चुप्पी तोड़ी है।