केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल का एक बड़ी लोन डिफ़ॉल्टर कंपनी से संबंध का मामला सामने आया है। ख़बर के मुताबिक बैंकों का 650 करोड़ रुपए का कर्ज़ा न चुकाने वाली मुंबई स्थित शिर्डी इंडस्ट्रीज के पीयूष गोयल जुलाई 2010 तक चेयरमैन थे। न्यूज़ वेबसाइट ‘द वायर’ ने इस बात का ख़ुलासा किया है।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस मुद्दे को लेकर बीजेपी और केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल पर हमला बोला है। उन्होंने ‘द वायर’ की इस ख़बर को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, “शाह-जादा के दिलचस्प किस्से, शौर्य-गाथा और ‘छोटे मोदी के बड़े कारनामे’ के बाद भाजपा प्रस्तुत करती है-शिरडी का चमत्कार।”
रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई स्थित लैमिनेट्स निर्माता कंपनी शिर्डी इंडस्ट्रीज ने 650 करोड़ रुपये की लोन डिफॉल्टर है और जुलाई 2010 तक इस कंपनी के चेयरमैन वर्तमान केंद्रीय पीयूष गोयल थे। कंपनी द्वारा लोन की पहली किश्त चुकाने में देरी के कारण रेटिंग एजेंसी क्रिसिल इस कंपनी को फटकार लगा चुकी है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि शिर्डी के प्रमोटरों ने इंटरकॉन एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड नामक एक कंपनी को भी इनसिक्योर लोन दिया था। इस कंपनी को खुद पीयूष गोयल की पत्नी चला रही थी। शिर्डी इंडस्ट्रीज ने अपने रिटर्न में इस कर्ज़ का जिक्र किया है।
रिपोर्ट की मानें तो शिर्डी इंडस्ट्रीज न सिर्फ लोन डिफॉल्टर है बल्कि कंपनी ने प्रोविडेंड फंड के 4 करोड़ रुपये भी जमा नहीं कराए हैं।