नई दिल्ली : राहुल गांधी बुधवार को पुडुचेरी पहुंचे, इस दौरान उन्होंने छात्रों को संबोधित किया, अपने संबोधन के दौरान उन्होंने छात्रों द्वारा सर पुकारने पर कहा मेरा नाम सर नहीं है, मेरा नाम राहुल है इसलिए मुझे राहुल ही पुकारें.
सर आप अपने प्रिंसिपल और टीचर को कहें मुझे राहुल ही कहें, राहुल गांधी के इतना कहते ही छात्रों ने उन्हें खूब चीयर किया.
राहुल गांधी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, उनके इस वीडियो पर स्वरा भास्कर ने भी रिएक्शन दिया है.
ये भी पढ़ें : लेख : एम जे अकबर के पक्ष में रवीश कुमार ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र, आई टी सेल में उत्साह : रवीश कुमार
राहुल गांधी के वीडियो को शेयर कर स्वरा भास्कर ने लिखा ‘स्वीट, स्वरा ने इस तरह राहुल गांधी के वीडियो पर रिएक्शन दिया है, वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि राहुल गांधी के ‘सर’ बोलने से मना करने पर छात्र पूछते हैं.
हम आपको ‘राहुल अन्ना’ कह सकते हैं, इस बात का जवाब राहुल हां में देते हैं, राहुल गांधी के इस अंदाज पर यूजर्स खूब रिएक्शन दे रहे हैं, बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब राहुल गांधी ने खुद को सर बोलने से मना किया हो.
राहुल गांधी ने इससे पहले चेन्नई के स्टैला मेरिस कॉलेज में भी छात्रों को संबोधित करते हुए कहा था कि उन्हें सर नहीं सिर्फ राहुल कहिए?’
ये भी पढ़ें : बजट के बाद महंगाई का झटका, कंपनियों ने बढ़ाए LPG सिलिंडर और पेट्रोल-डीजल के दाम
बता दें कि राहुल गांधी ने पुडुचेरी दौरे के अंतर्गत बुधवार को मछुआरों के साथ भी मुलाकात की, मछुआरों की प्रशंसा करते हुए कांग्रेस सांसद ने उनकी तुलना ‘समुद्र के किसान’ से की और मछली पकड़ने के दौरान उनकी समस्याओं को समझने के लिए नौका में उनके साथ यात्रा करने की इच्छा भी जताई.
गौरतलब है कि पुडुचेरी में अप्रैल-मई माह में चुनाव होने हैं और अपनी पार्टी के प्रचार अभियान का आगाज करने ही राहुल यहां पहुंचे हैं.