नोटबंदी के 6 साल पूरे होने के मौके पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है। कांग्रेस नेता ने मंगलवार को नोटबंदी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह 2-3 अरबपति दोस्तों को फायदा पहुंचाने के लिए किया गया था। उन्होंने अपने ट्वीट में पीएम मोदी पर तंज कसते हुए ‘पेपीएम’ लिखा है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आठ नवंबर, 2016 को अर्थव्यवस्था में भ्रष्टाचार और काले धन की समस्या को दूर करने के उद्देश्य से 500 और 1,000 रुपये के नोटों को चलन से बाहर कर दिया था।
राहुल गांधी ने नोटबंदी को लेकर एक वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि पीएम मोदी आए और नोटबंदी की। आपसे कहा कि ये कालेधन के खिलाफ लड़ाई है और पूरा देश बैंक के सामने लाइन लगाकर खड़ा हो गया, लेकिन कालेधन के खिलाफ कुछ नहीं हुआ। नोटबंदी कोई गलती नहीं थी, ये आपके (जनता) ऊपर आक्रमण था। मोदी जी ने जनता का पैसा लेकर देश के बड़े बिजनेसमैन के खाते में डाला। उन्होंने करोड़ों लोगों का रोजगार नष्ट कर दिया और अर्थव्यवस्था की धज्जियां उड़ा दीं।
विपक्षी दलों ने नोटबंदी को “आर्थिक नरसंहार और आपराधिक कृत्य” करार दिया था। राहुल गांधी ने मंगलवार को अपने भाषणों का एक वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, “नोटबंदी ‘PayPM’ द्वारा एक जानबूझकर उठाया गया कदम था ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उनके 2-3 अरबपति दोस्त छोटे और मध्यम व्यवसायों को खत्म करके भारत की अर्थव्यवस्था पर एकाधिकार कर लें।”