नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बजट सत्र में विपक्ष के द्वारा संसद की कार्यवाही नहीं चलने देने के विरोध में गुरुवार (12 अप्रैल) को दिनभर का उपवास रखेंगे। पूरे देश में भाजपा के सांसद और नेता भी अनशन पर बैठेंगे। पीएम मोदी के इस उपवास पर अभी से सवाल उठने लगे हैं। वहीँ पीएम मोदी के साथ केंद्रीय मंत्री जे पी नड्डा वाराणसी और रविशंकर प्रसाद पटना में उपवास रखेंगे।
राजनाथ सिंह और धर्मेन्द्र प्रधान दिल्ली में, निर्मला सीतारमण चेन्नई में, प्रकाश जावडेकर बेंगलूरू में, एम जे अकबर विदिशा और के जे एलफांस केरल में उपवास करेंगे। आज मोदी तामिलनाडु में डिफेन्स एक्सपो का उदघाटन करने पहुंचे हुए हैं। जहाँ पर उन्हें कावेरी मामले में भी लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा है।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि वह उम्मीद करते हैं कि मोदी उत्तर प्रदेश में हाल में हिरासत में हुई मौत पर भी उपवास करेंगे। उन्होंने कहा, “उत्तर प्रदेश में एक पिता ने अपनी (दुष्कर्म पीड़िता) बेटी के लिए न्याय मांगा, तो उसके साथ जो बर्बरता की गई, उसने मानवता को शर्मसार किया है.” राहुल ने ट्वीट किया, “हम उम्मीद करते हैं कि प्रधानमंत्री जल्द ही भाजपा शासन के तहत महिलाओं के खिलाफ अत्याचार, बढ़ती अराजकता को लेकर भी उपवास करेंगे।
इससे पहले आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने अनशन को ड्रामा बताया है। उन्होंने ट्वीट के ज़रिए कहा, “वाह रे प्रधानमंत्री जी पहले अपने सहयोगी दल TDP से किये गये वादे को आप पूरा नहीं करते कावेरी, सीलिंग, पेपर लीक पर ख़ामोश रहते हैं लेकिन संसद बाधित होती है तो आप आधे दिन के “अनशन का ड्रामा” करने आ जाते हैं। धन्य हैं आप मोदी जी”।