उत्तर प्रदेश के अमेठी सीट कांग्रेस की परंपरागत सीट मानी जाती है, यहां से पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से लेकर राजीव गांधी और राहुल गांधी चुनाव लड़ते हैं।
आपको बता दें कि अमेठी लोकसभा सीट से साल 2014 के दौरान जब पूरे देश में मोदी लहर छाई हुई थी। तब भी राहुल गांधी ने जीत का परचम फहराया था। गौरतलब है कि राहुल गांधी साल 2004 से लेकर अब तक अमेठी संसदीय सीट से ही लोक सभा सांसद चुने जाते रहे हैं।
इस बार भी लगभग राहुल गांधी अमेठी से ही लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। साल 2014 के दौरान बीजेपी की महिला नेता स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी के सामने लोकसभा चुनाव जीतने के लिए कई मुश्किलें पैदा किए। लेकिन राहुल गांधी की जीवन के आगे कोई भी रोड़ा नहीं आ पाया।

हाल ही में बीजेपी नेता स्मृति ईरानी एक बार फिर अमेठी का दौरा करने के लिए पहुंची थी। जहां पर उन्होंने राहुल पर तंज कसते हुए कहा कि जब मायावती ममता बैनर्जी और अखिलेश यादव में से कोई भी ने आशीर्वाद नहीं दे रहा, तब भी वह देश के पीएम बनने का मुंगेरीलाल जैसा हसीन सपना देख रहे हैं।
आपको बता दें कि गांधी परिवार से पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी उनके छोटे बेटे संजय गांधी और बड़े बेटे राजीव गांधी के साथ साथ बहुत सोनिया गांधी ने भी अमेठी से चुनाव लड़ा है। लेकिन साल 1999 में अमेठी से चुनाव लड़ने के बाद सोनिया गांधी ने साल 2004 में यह सीधे अपने बेटे राहुल गांधी के लिए छोड़ दी थी। राहुल गांधी ने इस सीट से अभी तक 3 बार चुनाव जीता है और उन्होंने अपने पूरे परिवार के राजनीतिक सदस्यों का रिकॉर्ड भी तोड़ा है।

आपको बता दें कि राहुल गांधी के माता पिता चाचा चाची में से सबसे ज्यादा मतों से जीत का रिकार्ड सिर्फ राहुल गांधी ही तोड़ पाए हैं। 2009 में सबसे ज्यादा रिकॉर्ड तीन लाख 70 हजार 198 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की थी।
Nom Du Medicament Pour Avorter Actu Viagra Posologie Patients canadian pharmacy cialis 20mg Propecia Doctor Prescription Cialis 10mg Comprar Cialis Generico Paypal
Viagra 100 Achat Where To Order Amoxicilina Bacterial Infections In Internet Viagra . Com viagra Is Ceflaclor The Same As Amoxicillin Viagra Achat En Ligne Belgique Farmacias Online Sin Receta
Comprar Cialis Generico Madrid Viagra Cialis Levitra Espana cialis 5mg best price Can Amoxicillin Cause Low Blood Pressure
Amoxil Haute Qualite Maintenant Does Cephalexin Have Penicillin Commander Viagra cialis cheapest online prices Levitra Pharmacocinetique