साल 2014 में केंद्र की सत्ता में जब से बीजेपी ने कमान संभाली है तब से ही कांग्रेस भी बतौर विपक्ष काफी मजबूत हो चुकी है। गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी ने राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बनाया था और इस बात में कोई शक नहीं है कि राहुल गांधी भारतीय जनता पार्टी को मात देने के लिए कांग्रेस को मजबूत बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं।
राहुल गांधी की बदौलत ही बीजेपी के गढ़ माने जाने वाले गुजरात में पार्टी ने 70 से ज्यादा सीटें पहली बार हासिल की हैं। जिसे देख कर बीजेपी खुद हैरान रह चुकी है। हाल ही में देश के पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में से तीन राज्यों में कांग्रेस ने जीत हासिल की है।

इन तीन राज्यों में कांग्रेस की जीत का सेहरा राहुल गांधी के सर बांधा जा रहा है। अब खबर सामने आ रही है कि देश की प्रतिष्ठित मैगजीन इंडिया टुडे ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को 2018 का ‘न्यूजमेकर ऑफ द ईयर’ करार दिया है। खबर के मुताबिक, इंडिया टुडे ने एक राष्ट्रीय नेता के तौर पर राहुल गांधी के विकास को रेखांकित करते हुए उन्हें एक जुझारू और करिश्माई नेता बताया है।
आपको बता दें कि हाल ही के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती देने वाले राहुल गांधी की लोकप्रियता काफी बढ़ चुकी है और उन्हें इस सफलता के बाद पीएम मोदी को चुनौती देने वाला प्राथमिक नेता माना जा रहा है। इंडिया टुडे ने साल 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को न्यूज़ में कर ऑफ द इंडिया ईयर बताया था क्योंकि उस दौरान वह लोकसभा चुनाव में भारी जीत हासिल कर देश के प्रधानमंत्री बने थे।

वहीं साल 2016 में उन्हें नोटबंदी जैसे फैसले लेने के लिए न्यूज़ मेकर ऑफ द ईयर चुना गया था। लेकिन राहुल गांधी अपनी मेहनत और जज्बे के कारण इस मुकाम पर पहुंचे हैं इसीलिए इंडिया टुडे ने उन्हें न्यूज़ ऑफ द ईयर 2018 कहा है।