बीते दिनों पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अगुवाई में हुई महारैली में लगभग देश के सभी विपक्षी दलों के नेता शामिल हुए और मोदी सरकार के खिलाफ लोकसभा चुनाव 2019 के लिए मोर्चा खोल डाला। अब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने महारैली के खिलाफ प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किए गए बचाओ बचाओ तंज पर पलटवार किया है।
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर ट्वीट कर कहा है कि यह सरकार से त्रस्त जनता की मदद की गुहार है और 100 दिनों में वह इस सरकार से मुक्त हो जाएगी। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोलकाता में टीएमसी द्वारा आयोजित की गई महारैली पर तंज कसते हुए कहा था कि पश्चिम बंगाल में बीजेपी का सिर्फ एक विधायक है। लेकिन वह हमसे बहुत डरे हुए हैं क्योंकि हम सच्चाई के रास्ते पर अग्रसर हैं इसलिए उन्होंने पूरे देश से पार्टियों को एकजुट किया है, बचाओ बचाओ बचाओ चिल्ला रहे हैं वह इस वक्त गुस्से में है क्योंकि मैंने उन्हें जनता का पैसा लूटने से रोक दिया है इस वक्त ही सभी राजनीतिक दल महागठबंधन बनाने की कोशिशों में जुटे हुए हैं।

इस मामले में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘महामहिम, यह उन लाखों बेरोजगार युवकों की मदद की गुहार है, तकलीफ सह रहे किसानों, शोषित दलितों और आदिवासियों, सताए गए अल्पसंख्यकों, बर्बाद हो रहे छोटे व्यापारियों की मदद के लिए गुहार है, जो आपके अत्याचारों और अक्षमता से मुक्ति चाह रहे हैं। 100 दिनों में वे लोग मुक्त हो जाएंगे।’
गौरतलब है कि तृणमूल कांग्रेस प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा 19 जनवरी को आयोजित की गई इस महारैली में कई दिग्गज नेता मौजूद थे विपक्षी दलों ने एकता का प्रदर्शन करते हुए आने वाले लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार को केंद्र की सत्ता से उखाड़ फेंकने का आवाहन कर दिया है।