कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा आज दिल्ली पहुंची। दिल्ली में लाल किले तक यात्रा करके पहुंचे राहुल गांधी ने सरकार पर जमकर वार किया। राहुल ने कहा-सरकार देश में नफरत और डर फैला रही है, मुझे यात्रा में कहीं भी नफरत या हिंसा नहीं दिखी।
राहुल गांधी ने समर्थकों की भीड़ को संबोधित करते हुए कहा, यह पीएम मोदी की नहीं बल्कि अंबानी और अडानी की सरकार है। उन्होंने कहा कि भारत फैली नफरत को हम मिटाएंगे। भाजपा और आरएसएस मिलकर नफरत फैला रहे हैं।
शाम को राहुल ने लालकिला से संबोधित किया और मोदी सरकार पर हमलावर रहे। राहुल ने कहा कि पीएम और बीजेपी ने हजारों करोड़ रुपए खर्च कर दिए मेरी छवि खराब करने में लेकिन मैंने एक शब्द नहीं बोला, ना सफाई दी, एकदम चुप रहा। मैंने सोचा कि चलो देखता हूं कि कितना दम है। वॉटसएप, फेसबुक पर चलाया। पूरे देश में दुष्प्रचार किया, अब एक महीने में मैंने सच्चाई दिखा दी।
राहुल गांधी ने इसके साथ ही कहा कि भारत जोड़ो यात्रा में कोई नफरत नहीं थी, ना कोई हिंसा थी। कभी कोई अगर गिर जाता, तो एक सेकेंड उठा लेता था जैसे हरियाणा के पीसीसी चीफ गिरे तो एक सेकेंड में लोगों ने उन्हें उठा लिया।
वहीं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भारत जोड़ो यात्रा को लेकर शनिवार को कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि यात्रा में अगर राहुल गांधी के साथ कोई चल रहा है तो वो है ‘टुकड़े-टुकड़े’ गैंग। नफरत के बीज बोने वाले प्यार फैलाने की बातें कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा में कोरोना नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस अपनी जिम्मेदारियों से पीछे हट रही है। उसका ध्यान भ्रष्टाचारियों को एकजुट करने और परिवार के हित साधने पर है।