कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नेतृत्व में कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा निकाल रही है। ऐसे में उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में हुए अंकिता हत्याकांड को लेकर राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। राहुल गांधी का कहा कि प्रधानमंत्री बेटी बचाओं का नारा दे रहे हैं और बीजेपी बलात्कारियों को बचा रही है।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अंकिता भंडारी हत्याकांड पर कहा, उनके (अंकिता भंडारी) मरने का एकमात्र कारण यह है कि उन्होंने वेश्या बनने से इनकार कर दिया। आगे राहुल गाँधी ने कहा कि नफरत फैलाना बहुत आसान है। किसी का अपमान करना बहुत आसान है लेकिन नफरत और अपमान आपको कभी राष्ट्र निर्माण नहीं करने देंगे।
राहुल गाँधी ने कहा कि इस देश में कुछ लोग हैं जो भ्रमित हैं। वे इस धारणा में हैं कि भारत की समस्याओं का उत्तर इस देश में घृणा, हिंसा और क्रोध फैलाना है। वे इस देश को बांटने और कमजोर करने में विश्वास रखते हैं।
इससे पहले राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘अपराध और अहंकार, बीजेपी के पर्याय बन चुके हैं. न शर्मिंदगी, न एक शब्द, सिर्फ चुप्पी, प्रधानमंत्री का संदेश साफ़ है – महिलाएं मुझसे कोई उम्मीद न रखें। साथ में एक वीडियो भी साझा किया है, जिसमें महिलाओं के खिलाफ अपराधों का संकलन है, जिससे बीजेपी नेता संबंधित हैं।