भाजपा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ओर से केंद्र सरकार पर लगाए गए नफरत फैलाने के आरोपों पर पलटवार किया है। बीजेपी लीडर रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी प्यार फैलाने की बात कर रहे हैं, लेकिन उनके साथ ऐसे लोग भी आ रहे हैं जो भारत को बांटने की कोशिश में लगे हुए हैं। उन्होंने सवाल किया, ‘भारत जोड़ो यात्रा के दौरान अलग-अलग जगहों पर टुकड़े-टुकड़े गैंग के लोग उनके साथ चले। उनके साथ चलकर प्यार कैसे फैला सकते हैं?’
दिल्ली पहुंची कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने राहुल गांधी पर जुबानी हमला बोला और सलाह देते हुए कहा कि आप देश के लोगों का सम्मान कीजिए, उनके मत का सम्मान कीजिए और खूब दिल्ली दर्शन कीजिए।
बीजेपी नेता ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा एक खास परिवार को बचाने की यात्रा है। इनके साथ वे लोग शामिल हैं जो भ्रष्टाचार के आरोपी हैं और जिनकी राजनीति खतरे में है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को जोड़ने की बात कर रहे थे तब इन्होंने ही कहा था कि थाली पीटने से क्या होगा, मोमबत्ती जलाने से क्या होगा।
बीजेपी नेता ने कहा कि राहुल गांधी को धार्मिक विद्वेष की राजनीति बंद करनी चाहिए। पीएम मोदी की अगुवाई में यूपी की मिर्जापुर में सानिया मिर्जा आज एयरफोर्स में पायलट बन गई। भारत की हॉकी, क्रिकेट और एथलेटिक्स टीम में अल्पसंख्यक समाज से आने वाली बेटियां नाम कर रही हैं।
पूर्व केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि हिंदुस्तान कभी भी सेना का अपमान को बर्दास्त नहीं करता। लेकिन राहुल गांधी का बार बार सेना के शौर्य पर सवाल उठना बहुत शर्मनाक है। रवि शंकर प्रसाद ने राहुल गांधी के उस बयान को आड़े हाथों लिया जिसमें उन्होंने कहा था कि जम्मू कश्मीर में तिरंगा लहराएंगे।