रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के पूर्व गर्वनर रघुराम राजन ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की जमकर तारीफ की है। उनकी तरफ से कहा गया है कि राहुल गांधी पप्पू नहीं है। उनको लेकर जो धारणा बनाई गई है, वो बिल्कुल गलत है। उन्होंने यहां तक कहा है कि राहुल को कई मुद्दों पर काफी जानकारी है।
इंडिया टुडे के मुताबिक, रघुराम राजन ने कहा कि मुझे लगता है राहुल गांधी की ‘पप्पू’ वाली छवि दुर्भाग्यपूर्ण है। मैंने कई मोर्चों पर उनके साथ बातचीत करते हुए लगभग एक दशक बिताया है। वह किसी भी तरह से ‘पप्पू’ नहीं है। वह एक स्मार्ट, युवा, जिज्ञासु व्यक्ति है।
उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि बुनियादी जोखिम और उनका मूल्यांकन करने की क्षमता की अच्छी समझ होना महत्वपूर्ण है। मुझे लगता है कि वह ऐसा करने में पूरी तरह से सक्षम हैं। ” रघुराम राजन ने यह भी बताया कि वह राहुल गांधी के साथ इसलिए चले क्योंकि वह भारत जोड़ो यात्रा के मूल्यों के लिए खड़े हैं।”
14 दिसंबर को राजस्थान में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन भी शामिल हुए थे। इस यात्रा के दौरान वो कुछ दूर तक राहुल गांधी के साथ चले थे। राहुल गांधी के साथ रघुराम राजन की तस्वीर पोस्ट करते हुए कांग्रेस ने फेसबुक पर लिखा था, ‘भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के साथ कदम मिलाते आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन नफरत के खिलाफ देश जोड़ने के लिए खड़े होने वालों की बढ़ती संख्या बताती है कि हम होंगे कामयाब।
बता दें कि कन्याकुमारी से शुरू हुई कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का श्रीनगर में समापन होगा। वहीं उनकी सुरक्षा को लेकर एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। एजेंसियों को राहुल की सुरक्षा को लेकर सबसे बड़ी चिंता उनकी घाटी में होने वाली पैदल यात्रा है। दरअसल यात्रा घाटी के कुछ ऐसे रास्तों से गुजरेगी, जहां फूल प्रूफ सिक्योरिटी के इंतजाम किए जा रहे हैं।