नई दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने यहां जयपुर गोल्डन अस्पताल में भर्ती कोरोना के कई मरीजों की ऑक्सीजन नहीं मिलने के कारण हुई मौत पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए पीड़ित परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
ये भी पढ़ें : लेख : केजरीवाल जी, ऑटो चालकों से मास्क न पहनने पर दो हज़ार का जुर्माना न वसूलें : रवीश कुमार
गांधी ने शनिवार को सोशल मीडिया पर जारी शोक संदेश में कहा, “ऑक्सीजन की कमी के कारण दिल्ली के जयपुर गोल्डन अस्पताल में मरीजों की मृत्यु की खबर दुखद है। मृतक परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं और राज्य सरकार तथा कांग्रेस कार्यकर्ताओं से पीड़ित परिजनों को सहयोग उपलब्ध कराने का आग्रह करता हूं।”
ये भी पढ़ें : आईपीएल: मुंबई की कोलकाता पर रोमांचक जीत, चाहर चमके
इससे पहले उन्होंने एक अन्य संदेश में कोरोना के कारण पैदा हुई वर्तमान स्थिति को असहनीय करार देते हुए सरकार से आने वाली स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने का आग्रह करते हुए ट्वीट किया, “सद्भाव से केंद्र सरकार से अपील है कि पीआर एवंनावश्यक प्रॉजेक्ट पर खर्च करने की बजाए वैक्सीन, ऑक्सीजन तथा अन्य स्वास्थ्य सेवाओं पर ध्यान दें।
आने वाले दिनों में ये संकट और भी गहरायेगा। इससे निबटने के लिए देश को तैयार करना होगा। वर्तमान दुर्दशा असहनीय है।”