हाल ही में कांग्रेस ने हिंदी पट्टी के 3 राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में जीत हासिल कर बीजेपी को सकते में डाल दिया है। माना जा रहा है कि कांग्रेस को दोबारा मजबूत बनाने के पीछे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की रणनीतियां और मेहनत है। गौरतलब है कि बीते साल हुए गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने राहुल गांधी को निर्विरोध पार्टी का अध्यक्ष चयनित किया था 1 साल के अंदर ही कांग्रेस में कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं।

आपको बता दें कि जिस वक्त राहुल गांधी ने पार्टी अध्यक्ष की कमान अपने हाथ में ली थी। तब कांग्रेस की सरकार सिर्फ 4 राज्यों में थी जो कि अब बढ़कर 6 राज्यों तक पहुंच चुकी है। इस वक्त राहुल गांधी अपना पूरा ध्यान अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव पर लगा रहे हैं।
आपको बता दें कि राहुल गांधी ने बीजेपी को कड़ी टक्कर देने के लिए कई राजनीतिक दलों को एक साथ लाने में भी अहम भूमिका निभाई है। जिसने कांग्रेस को लोकसभा के कई उप चुनावों में भी जीत दिलाई और कर्नाटक के विधानसभा चुनाव के बाद जेडीएस के साथ मिलकर राज्य में सरकार बनाई। गौरतलब है कि गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान भी राहुल गांधी ने बढ़-चढ़कर चुनाव प्रचार किया था जिसका नतीजा यह निकला कि बीजेपी के गढ़ माने जाने वाले गुजरात में कांग्रेस 70 से ज्यादा सीटों पर कब्जा जमाए हुए हैं।

आज राहुल गांधी को कांग्रेस का अध्यक्ष बने 1 साल पूरा हो चुका है। इस मौके पर उन्होंने सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर ट्ववीट कर कहा है कि कांग्रेस के अध्यक्ष के तौर पर पद संभालने का 1 साल पूरा होने पर मैं एक बार फिर मजबूत एकजुट और ऊर्जावान कांग्रेस बनाने का संकल्प लेता हूं इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि मैं आज लोगों और नेताओं द्वारा मिली बधाइयां और संदेशों से काफी अभिभूत हूं और स्नेह और समर्थन के लिए आप सब का आभार व्यक्त करता हूं।