कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने पाकिस्तान द्वारा कश्मीर को लेकर संयुक्त राष्ट्र में दायर की गई याचिका में अपने ट्वीट और बयानों का उल्लेख करने पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बुधवार को ट्वीट कर पाकिस्तान को चेतावनी दी।
राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा, मैं मोदी सरकार के कई फैसलों से असहमत हूं, लेकिन एक बात साफ कर दूं कि कश्मीर भारत का आंतरिक मामला है और इसमें पाकिस्तान या किसी भी दूसरे देश को दखल देने का हक नहीं है।’ राहुल गांधी ने कश्मीर में हिंसा के लिए भी पाकिस्तान को दोषी ठहराया।
राहुल गांधी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में हिंसा का माहौल है क्योंकि इसके लिए पाकिस्तान उकसाता रहा है और इसको समर्थन देता रहा है। राहुल गांधी ने कहा कि पाकिस्तान दुनिया भर में आतंकवाद का प्रमुख समर्थक माना जाता है। दरअसल, जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के भारत के फैसले से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है और विश्व विरादरी में कश्मीर के मुद्दे को उठाने की कोशिश कर रहा है। हालांकि, हर मंच पर पाकिस्तान को भारत के हाथों मुंह की खानी पड़ी है।
कांग्रेस ने भी दी सफाई
वहीं राहुल गांधी के बयान पर कांग्रेस ने भी सफाई जारी की है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरेजवाला ने कहा कि पाकिस्तान ने राहुल गांधी के नाम का गलत इस्तेमाल किया, ताकि वह अपने झूठ को सही ठहरा सके।
रणदीप सुरेजवाला ने कहा कि पाकिस्तान की ओर से राहुल गांधी के बारे में गलत सूचना दी गई है। दुनिया में किसी को संदेह नहीं है कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख भारत के अभिन्न अंग हैं और हमेशा बने रहेंगे। पाकिस्तान की शैतानी से यह सच नहीं बदलेगा।
अमेरिकी ने भी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पीएम मोदी से मुलाकात के पहले कश्मीर को लेकर बयान दिया था। अमेरिका ने एक बार फिर से कहा कि आर्टिकल 370 पूरी तरह से भारत का आतंरिक मामला है। पाकिस्तान ने यूएनएसी की अनौपचारिक बैठक के दौरान भी कश्मीर का मसला उठाया था, जहां उसको शर्मिंदगी झेलनी पड़ी थी। भारत से हर मोर्चे पर मिल रही मात से पाकिस्तान के पीएम इमरान खान बौखलाहट में अब न्यूक्लियर अटैक की धमकी दे रहे हैं।