रांची: झारखंड विधानसभा चुनावों के नतीजे आने के कुछ दिनों बाद ही रघुवर दास की मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही हैं। झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन की जाति को लेकर कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में रघुवर दास के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है। रघुवर दास वर्तमान में कार्यवाहक मुख्यमंत्री हैं जबकि हेमंत सोरेन गठबंधन दल के नेता चुने गए हैं और वे 29 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
जामताड़ा के पुलिस अधीक्षक अंशुमान कुमार ने बताया कि सोरेन द्वारा 19 दिसंबर को दर्ज शिकायत के आधार पर उप-संभागीय पुलिस अधिकारी अरविंद उपाध्याय ने मामले में प्रारंभिक जांच की और फिर मिहिजाम थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई।
पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ मिहिजाम थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है। थाना कांड संख्या 110/19 में कहा गया है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने दुमका पुलिस को बताया था कि गत 18 दिसंबर को रघुवर दास ने एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उनके नाम एवं जाति सूचक उपनाम लेकर अपशब्दों का प्रयोग किया। हेमंत का कहना था कि अपशब्दों से वे आहत है और उनकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है। हेमंत ने यह शिकायत 19 दिसंबर को दी थी। इस संबंध में मिहिजाम थाना में 25 दिसंबर धारा 504, 506, एससी एसटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई।
दिल्ली में सोनिया-राहुल से मुलाकात कर दिया न्योता
वहीं 29 दिसंबर को शपथ ग्रहण के बाद झारखंड के नए मुख्यमंत्री बनने जा रहे हेमंत सोरेन ने बुधवार को दिल्ली में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मुलाकात की। सोरेन ने दोनों को अपने शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का न्योता दिया। मुलाकात के बाद हेमंत सोरेन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमने सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मुलाकात कर उन्हें शपथ ग्रहण के लिए आमंत्रित किया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी शपथ ग्रहण समारोह में आएंगे।