नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि पहला राफेल एयरक्राफ्ट भारत को मिल गया है। अब पाकिस्तान के ऊपर है कि वो पहला गोला कब खाएगा। मंगलवार को फ्रांस में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के पहला राफेल औपचारिक रूप से प्राप्त करने के बाद ये ट्वीट किया। भारत और फ्रांस के बीच 36 विमानों की डील हुई है। जिसका पहला विमान मंगलवार को एक समारोह में फ्रांस ने भारत के रक्षामंत्री को सौंपा।
उन्होंने मंगलवार को विजयादशमी पर ट्वीट कर कहा कि राक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राफेल पर ओम (ॐ) लिखकर उसे भारतीय वायुसेना के बेड़े में शामिल कर लिया है। अब पाकिस्तान पर निर्भर करता है कि वह इससे पहला गोला कब खाएगा? बता दें कि गिरिराज सिंह ने पाकिस्तान पर कोई पहली बार तंज नहीं कसा है। इससे पहले भी वे कई बार जुबानी हमला कर चुके हैं।
बता दें कि भाजपा नेता गिरिराज सिंह लगातार जदयू नेताओं को खासकर सीएम नीतीश कुमार को निशाना बना रहे हैं और ट्वीट के जरिए लगातार हमलावर हैं, जिससे गठबंधन को लेकर भ्रम की स्थिति बन गई है और विरोधी लगातार कटाक्ष कर रहे हैं।
बता दें कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को मंगलवार को फ्रांस ने पहले राफेल लड़ाकू विमान को आधिकारिक तौर पर सौंपा था। इसके बाद विजयदशमी के मौके पर राजनाथ सिंह ने शस्त्र पूजन किया और जेट पर पर ‘ओम’ का तिलक लगाकर नारियल चढ़ाया। उन्होंने रक्षा सूत्र बांधकर पहियों के नीचे नींबू भी रखा था। इसी को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर कहा- “आज राफेल पर ॐ लिखाने के साथ ही वह भारतीय वायुसेना के बेड़े में शामिल हो गया, अब पाकिस्तान पर निर्भर करता है कि वह इससे पहला गोला कब खाएगा?”