डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के बाद से ही वहां पर इस्लामोफोबिया उच्च स्तर से बढ़ चुका है। गौरतलब है कि राष्ट्रपति चुनाव के दौरान राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने ही कई ऐसे ऐलान किए थे जो कि मुस्लिम समुदाय के पक्ष में नहीं थे अमेरिका में इस्लाम विरोधी घटनाएं काफी बढ़ चुकी हैं। लेकिन इसी कड़ी में हमारे सामने ऐसी खबर आई है जो कि मुस्लिम समाज के लिए राहत भरी साबित हो सकती है। दरअसल अमेरिका की निचली अदालत में एक पाकिस्तान की मुस्लिम महिला को जज बनाया गया है। खबर के मुताबिक इस महिला का नाम राबिया कोलियर है। जिन्हें जिले में 113वीं जज बनाया गया है। ‘

बताया जा रहा है कि राबिया ने 12 सालों से ज्यादा के वक्त से कानून का अभ्यास किया है और वह एक डेमोक्रेट है। राबिया हैरिस काउंटी डेमोक्रेटिक वकीलों की एसोसिएशन और महिला वकीलों के एसोसिएशन की बोर्ड सदस्य भी रह चुकी हैं। राबिया ने एक वकील रॉबर्ट कोलियर के साथ ही शादी की है और वह दोनों नॉर्थ हुऍस्टेन में रहते हैं।
राबिया के दो बेटे हैं और राबिया टैक्सास के स्टेट बोर्ड की प्रोफेशन कमेटी में महिला सदस्य भी रही हैं।

राबीया ने ह्यूस्टन में किंगऊड हाईस्कूल से स्नातक की उपाधि प्राप्त की, इसके अलावा टेक्सास यूनिवर्सिटी से सरकार में कला स्नातक की उपाधि प्राप्त की। जज के पास थर्गूड मार्शल स्कूल ऑफ़ लॉ से डॉक्टरेट की डिग्री भी है।
आपको बता दें कि राबिया है उपलब्धि मुस्लिम समाज की महिलाओं के लिए गर्व की बात है। जहां एक तरफ भारत जैसे देश में मुस्लिम समुदाय की महिलाएं आज भी अपने अधिकारों की लड़ाई को लेकर जंग लड़ रही हैं। वहीं अमेरिका जैसे देश में राबिया का इस मुकाम पर पहुंचना काबिले तारीफ है। सोशल मीडिया पर भी राबिया को ढेरों बधाईयां मिल रही हैं।