नई दिल्ली : रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अमेरिका में रूस के राजदूत एनाटॉली एन्टोनोव की वाशिंगटन वापसी के बारे में जब उचित होगा तब निर्णय लेंगे।
ये भी पढ़ें : आईपीएल: मुंबई की कोलकाता पर रोमांचक जीत, चाहर चमके
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा था कि 2020 के अमेरिकी चुनाव में कथित संलिप्तता का पुतिन को खामियाजा भुगतना पड़ेगा,इसके बाद एन्टाेनोव दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा करने के लिए मार्च में मास्को लौट आये थे।
ये भी पढ़ें : लेख : केजरीवाल जी, ऑटो चालकों से मास्क न पहनने पर दो हज़ार का जुर्माना न वसूलें : रवीश कुमार
क्रेमलिन के प्रवक्ता दमित्री पेस्कोव ने मंगलवार को कहा,“ मैं अमेरिकी राजदूत के बारे में कुछ नहीं कह सकता, लेकिन जहाँ तक मेरे राजदूत की बात है, रूस के राष्ट्रपति जब उपयुक्त होगा तब निर्णय लेंगे।”