नई दिल्ली : कृषि कानूनों को लेकर किसान लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं, किसानों के आंदोलन की वजह से सरकार बुरी तरह घिरी हुई है, विपक्षी पार्टियां और कुछ सामाजिक संगठन सरकार पर लगातार निशाना साध रहे हैं.
पुण्य प्रसून बाजपेयी ने ट्वीट करते हुए लिखा है, सिख किसानों के दर्द की अनकही दास्ताँ… देश बनाने वालों के ख़िलाफ़ क्यों खड़ी है सरकार ?’
ये भी पढ़ें : ‘तैमूर’ के नाम पर हुआ था बवाल, दूसरे बच्चे का क्या नाम रखेंगे सैफ-करीना?
बाजपेयी के इस ट्वीट पर यूजर्स की तरह-तरह की प्रतिक्रिया सामने आ रही हैं, ट्विटर यूजर ने लिखा है ,’पावर जब गलत लोगों के हाथ में आ जाती है वो सही-गलत नहीं, सिर्फ अपना स्वार्थ देखते हैं उनका स्वार्थ किसानों के साथ नहीं है.’
यूजर ने लिखा है,’ पुण्य प्रसून बाजपेयी जी सरकार की किसान सम्मान निधि से ममता सरकार ने अपने राज्य के किसानों को वंचित रखा, कभी आपने उसपर अपनी चिंता जाहिर की है ?’
ये भी पढ़ें : लेख : ‘यूसुफ खान’ कैसे बने ‘ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार’ : आग़ा ख़ुर्शीद ख़ान
यूजर ने लिखा है,’चश्मा बदलने की ज़रूरत है आपको, कोई भी सरकार किसानों या देश के गरीबों के खिलाफ काम नहीं कर सकती.
वक्त किसी निर्णय को गलत साबित कर सकता है, गलती कौन-सी सरकार से नहीं होती, नीयत में खोट हो तो अवश्य सबूत के साथ बताइएगा.’