नई दिल्ली : पंजाब कांग्रेस में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है, बीते दिनों खबर आई थी कि सीएम कैप्टन ने मंत्रिमंडल में नवजोत सिंह सिद्धू से मुलाकात की थी, माना जा रहा था कि दोनों के बीच खाई पट गई है, लेकिन बुधवार को सिद्धू के कुछ ट्वीट्स से कांग्रेस की गुटबाजी फिर सतह पर आ गई है.
सिद्धू ने दो ट्वीट किए जिसने पंजाब कांग्रेस के भीतर सब कुछ ठीक ना चलने की ओर इशारा किया है, सिद्धू ने लिखा अर्जुन, भीम, युधिष्ठिर सारे समा गए इतिहास में । पर शकुनि के पासे अब भी हैं सियासी लोगों के हाथ में !! दांव खेला है पंजाब में !!!
ये भी पढ़ें : लेख : आपदा, विपदा, विभाजन, अवसरों से गुज़रते हुए मुन्जाल परिवार ने बनाई हीरो साइकिल : रवीश कुमार
सिद्धू ने लिखा- एक समय था जब मंत्र काम करते थे, उसके बाद एक समय आया जिसमें तंत्र काम करते थे, फिर समय आया जिसमें यंत्र काम करते थे । आज के समय में षड्यंत्र काम करते हैं ।।
सिद्धू अमरिंदर सिंह सरकार से बाहर हुए हैं, कांग्रेस बातचीत करने की कोशिश कर रही है, सिद्धू के राहुल और प्रियंका के साथ अच्छे संबंध हैं, यह उनके पक्ष में मजबूत कारक है इसके अलावा उन्हें एक प्रभावी प्रचारक के रूप में देखा जाता है.
जो पार्टी की मदद कर सकते हैं, अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार सूत्र ने कहा राज्य नेतृत्व को नाराज ना करते हुए सिद्धू को महत्वपूर्ण पद दिया जा सकता है.
ये भी पढ़ें : क्या पत्रकार ही पत्रकार के दुश्मन बन गए?
बता दें सिद्धू ने साल 2019 में स्थानीय निकाय मंत्रालय वापस लिए जाने के बाद मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था, इसके बाद से कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व सिद्धू को मनाने की कोशिश कर रहा है, ऐसे में दोनों नेताओं के बीच मुलाकात को महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
पंजाब मामलों के प्रभारी हरीश रावत सिद्धू को महत्वपूर्ण पद दिये जाने का समर्थन कर रहे हैं, रावत ने 10 मार्च को सिद्धू से मुलाकात की थी, सिद्धू ने कहा था, हरीश रावत जी ने मुझे बुलाया था, मुलाकात सकारात्मक रही.