नई दिल्ली।आईपीएल टूर्नामेंट के 22वें मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब ने सनराइजर्स हैदराबाद को 6 विकेट से हरा दिया है। पंजाब की यह छह मैचों में चाैथी जीत रही, वहीं हैदराबाद को इतने ही मैचों में तीसरी हार का सामना करना पड़ा। केएल राहुल ने 62 गेंदों में नाबाद 70 रनों की पारी खेली, जिसमें 6 चाैके व एक छक्का शामिल रहा। वहीं मयंक अग्रवाल ने 43 गेंदों में 55 रनों की पारी खेली। क्रिस गेल ने 16 रन बनाए। हैदराबाद के लिए संदीप शर्मा ने 4 ओवर में 21 रन देकर 2 विकेट निकाले। वहीं राशिद खान ने 20 रन देकर 1 विकेट झटका। पंजाब ने आखिरी गेंद पर मैच जीता। आखिरी ओवर में जीत के लिए 11 रन चाहिए थे।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन-
हैदराबाद- डेविड वार्नर, जॉनी बेयरस्टो (w), विजय शंकर, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, यूसुफ पठान, मोहम्मद नबी, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार (c), सिद्दार्थ कौल, संदीप शर्मा
पंजाब- लोकेश राहुल (w), क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, सरफराज खान, डेविड मिलर, मंदीप सिंह, सैम कुरेन, रविचंद्रन अश्विन (c), अंकित राजपूत, मोहम्मद शमी, मुजीब उर रहमान
इससे पहले हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब के सामने के 151 रनों का लक्ष्य रखा। तूफानी बल्लेबाजी के लिए मशहूर ओपनर डेविड वाॅर्नर ने 62 गेंदों गेंदों में 6 चाैकों व 1 छक्के की मदद से 70 रन बनाए। वहीं विजय शंकर 27 गेंदों में 26 रन बना सके। मनीष पांडे 15 गेंदों में 19 रन बना कर आउट हुए। मोहम्मद नबी 12 रन बनाकर आउट हुए।
पंजाब के गेंदबाजों ने कसी शुरूआती ओवरों में ही हैदराबाद को दवाब में ला दिया। ओपनर जोनी बेयरस्टो दूसरे ओवर की चाैथी गेंद पर रविचंद्रन अश्विन का शिकार बने। बेयरस्टो 1 रन बनाकर आउट हुए। मुजीब उर रहमान, मोहम्मद शमी, अश्विन ने 1-1 विकेट लिया। अंकित राजपूत ने 4 ओवर में 21, अश्विन व सैम कुरेन ने 30-30 रन दिए। मुजीब ने 34 रन लुटाए।