नई दिल्ली : पंजाब एकता पार्टी के प्रधान सुखपाल सिंह खैहरा की चंडीगढ़ के सेक्टर-5 स्थित कोठी और उनके पैतृक गांव में इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट ने मनी लांड्रिंग के मामले में मंगलवा को रेड की.
इस दौरान उनकी चंडीगढ़ स्थित कोठी को सील कर दिया गया है, कोठी के अंदर किसी को भी जाने नहीं दिया जा रहा है.
खैहरा और उनके वकील ने दावा किया है कि उन पर यह कार्रवाई राजनीतिक द्वेष के कारण की जा रही है, ईडी की टीम ने उनका मोबाइल भी जब्त कर लिया है.
जानकारी के मुताबकि ईडी की टीम खैहरा के घर सुबह आठ बजे ही पहुंच गई थी, तीन गाड़ियों में सवार हो कर ईडी के अधिकारी उनके घर पहुंचे थे, मनी लांड्रिंग के मामले में अधिकारी उनसे पूछताछ कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें : लेख : मिथुन कोबरा हैं, किसान आतंक’वादी हैं, दीदी की स्कूटी गिर जाएगी : रवीश कुमार
यह कार्रवाई दिन भर चलने का अंदेशा है, खैहरा का कहना है कि उन्हें साजिश के तहत फंसाया जा रहा है, उन्होंने कहा कि उन्होंने ऐसा कुछ भी नहीं किया और ईडी के अधिकारियों का जांच में हर सहयोग करने को तैयार हैं.
खैहरा के वकील का कहना है कि कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे आंदोलन के कारण यह कार्रवाई राजनीति से प्रेरित है, खैहरा ने कहा था कि कृषि कानूनों को लेकर पंजाब और हरियाणा में विशेष रेफरेंडम लाया जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें : क्या पत्रकार ही पत्रकार के दुश्मन बन गए?
उन्होंने केंद्र सरकार पर किसानों और पंजाब के नौजवानों से भेदभाव करने के भी सरकार पर आरोप लगाए थे, खैहरा के पैतृक घर में रेड के बाद उनके चचेरे भाई कुलबीर सिंह के घर भी ईडी ने रेड की है, कुलबीर सिंह को खैहरा का खास माना जाता है, गौरतलब है कि खेहरा आम आदमी पार्टी के अग्रिम पंक्ति के नेता रहे हैं, उन्होंने पार्टी को छोड़ कर पंजाब एकता पार्टी का गठन किया है.