नई दिल्ली: पंजाब विधानसभा चुनाव के नतीजे साफ हो रहे हैं, आप पहली बार पंजाब की सत्ता में आते हुए दिखाई दे रही हैं, आप को 117 में से 90 सीट और कांग्रेस को 19 सीटें मिल रही हैं।
इन सबके बीच मोगा सीट चर्चा का विषय बना हुआ है, दरअसल इस सीट से बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद की बहन मालविका कांग्रेस के टिकट से चुनावी मैदान में हैं लेकिन रूझानों के मुताबिक वह आप प्रत्याशी डॉ, अमनदीप कौर अरोड़ा से हार रही हैं।
पंजाब की मोगा सीट पर कांग्रेस 1977 से लेकर 2012 तक लगातार चुनाव जीती है, साल 2017 के चुनाव में चुनाव बीजेपी के हरजोत कमल ने मोगा सीट से चुनाव जीता था।
सोनू सूद की बहन मलविका कांग्रेस में शामिल हुई थीं, 38 साल की मलविका ने कंप्यूटर इंजिनियरिंग की पढ़ाई की है, उनके पति का नाम गौतम सच्चर है, मलविका कोचिंग सेंटर भी चलाती हैं, इसके अलावा वे काफी समय से मोगा में सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में काम कर रही हैं।
कोविड के दौरान लाखों लोगों को घर पहुंचाने के कारण सोनू सूद गरीबों का मसीहा कहा जाने लगा था, उनकी बहन के कांग्रेस में शामिल होने के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि सोनू सूद अपनी बहन के लिए कांग्रेस का प्रचार करेंगे।
सोनू सूद ने बताया था कि उनका राजनीति से कोई लेना देना नहीं है, सोनू ने साफ किया था कि वे बहन के लिए प्रचार नहीं करेंगे वे चाहते हैं कि बहन अपनी मेहनत से चुनाव जीते।