नई दिल्ली: नवजोत सिंह सिद्धू ने बिक्र मजीठिया पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह ‘परचा माफिया’ है, उन्होंने कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराए हैं, मैंने किसी के खिलाफ एक भी मामला दर्ज नहीं कराया है।
नवजोत ने कहा कि पंजाब में कांग्रेस की सरकार आने वाली है, उन्होंने दावा करते हुए कहा कि सभी जानते हैं कि कांग्रेस एक मजबूत और सुरक्षित सरकार देगी, हम नया पंजाब बनाएंगे।
सिद्धू से प्रदेश इकाई में गुटबाजी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस को कोई हरा नहीं सकता, खुद को कांग्रेस ही हरा सकती है।
सर्दी के मौसम में जैसी सियासी गर्मी पंजाब की अमृतसर ईस्ट सीट पर है वैसी किसी और सीट पर नहीं है, मामला सिर्फ चुनावी नहीं है बल्कि व्यक्तिगत रंजिश का भी है, सिद्धू की ताजा खुन्नस ये है कि उनकी सीट पर उन्हें टक्कर देने के लिए अकाली दल नेता बिक्रम सिंह मजीठिया अपनी सीट मजीठा के अलावा अमृतसर ईस्ट पर भी नामांकन कर चुके हैं।
2012 में नई सीट बनने के बाद से इस सीट पर सिद्धू परिवार का कब्जा है, साल 2017 में नवजोत सिंह सिद्धू कांग्रेस की टिकट पर चुनाव जीते तो 2012 नवजोत कौर यानी सिद्धू की पत्नी बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीतीं, अब इसी सीट पर मजीठिया टक्कर दे रहे हैं।