नई दिल्ली: पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के कैंपेन की कमान उनकी बेटी राबिया सिद्धू जोरों से कर रही है, अमृतसर ईस्ट में प्रचार के दौरान राबिया ने पार्टी के सीएम उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी को ही निशाने पर ले लिया, राबिया ने कहा कि कोई ईमानदार व्यक्ति को काफी देर तक रोक नहीं सकता है।
राबिया ने कहा कि हाईकमान तो हाईकमान है, फैसले के पीछे उनकी कुछ मजबूरियां रही होंगी लेकिन कोई ईमानदार व्यक्ति को काफी देर तक रोक नहीं सकता और जो बेईमान बंदा होता है उसे रुकना ही पड़ता है।
दरअसल, कांग्रेस पार्टी की ओर से बीते रविवार को चरणजीत सिंह चन्नी को सीएम के चेहरे के रूप में पेश किया गया, राहुल गांधी ने कहा था पंजाब के लोगों ने कहा कि हमें एक गरीब घर का सीएम चाहिए जो कि उन्हें समझता हो, यह एक बेहद मुश्किल फैसला था, लेकिन पंजाब के लोगों ने इसे आसान बना दिया।
नवजोत कौर सिद्धू ने कहा कि राहुल गांधी ने चरणजीत सिंह चन्नी को गरीब समझने में गलती की है, चरणजीत सिंह चन्नी हमने ज्यादा अमीर है, इसलिए चन्नी को गरीब कहना ठीक नहीं है।
नवजोत सिंह सिद्धू ने हालांकि दावा किया था कि वह पार्टी हाईकमान के हर फैसले के साथ हैं, लेकिन नवजोत सिंह सिद्धू के परिवार की ओर से लगातार पार्टी के फैसले के खिलाफ सवाल खड़े किए जा रहे हैं, पहले से ही नेताओं की बगावत से परेशान कांग्रेस पार्टी की मुश्किलें कम होती हुई दिखाई नहीं दे रही हैं।