नई दिल्ली: पंजाब विधानसभा चुनाव में जीत के एक दिन बाद आप के सीएम पद के चेहरे भगवंत मान ने सीएम केजरीवाल से उनके आवास पर मुलाकात की।
मुलाकात के दौरान भगवंत मान ने सीएम केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के पैर छुए, दिल्ली की बंपर जीत के बाद ये भगवंत मान की केजरीवाल से उनके आवास पर एक औपचारिक मुलाकात थी।
आप ने 117 सदस्यीय विधानसभा में 92 सीटें जीती हैं, जबकि कांग्रेस 18 सीटों पर सिमट गयी, आप ने शिरोमणि अकाली दल-बहुजन समाज पार्टी के गठबंधन का भी सफाया कर दिया, शिअद को तीन सीटें जबकि भाजपा को दो और बसपा को महज एक सीट मिली।
विधानसभा चुनावों में चन्नी, प्रकाश सिंह बादल और अमरिंदर सिंह समेत कई दिग्गजों को हार का सामना करना पड़ा, चन्नी दोनों सीटों पर हार गए जहां से उन्होंने चुनाव लड़ा।
सीएम केजरीवाल ने पंजाब विधानसभा चुनाव में आप की जीत पर पीएम मोदी की ओर से बधाई मिलने पर शुक्रवार को पीएम का शुक्रिया अदा किया, पीएम ने बृहस्पतिवार रात को ट्वीट करके आम आदमी पार्टी को बधाई दी थी।
पीएम मोदी ने ट्वीट किया था, पंजाब चुनाव में जीत के लिए आम आदमी पार्टी को मेरी ओर से बधाई, पंजाब के कल्याण के लिए केन्द्र की ओर से हर संभव मदद का मैं आश्वासन देता हूं,’’ प्रधानमंत्री ने इस ट्वीट के जवाब में केजरीवाल ने लिखा, ‘‘धन्यवाद सर।