नई दिल्ली : नारायण सामी सरकार विधानसभा में विश्वास मत हासिल नहीं कर सकी, नारायण सामी सरकार का भविष्य निर्धारित करने के लिए एक दिन का विशेष सत्र बुलाया गया था.
सीएम सामी विश्वास मत हासिल नहीं कर सके, पुडुचेरी की नवनियुक्त उप राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन ने सीएम वी. नारायणसामी को विधानसभा में बहुमत साबित करने का निर्देश दिया था.
ये भी पढ़ें : बजट के बाद महंगाई का झटका, कंपनियों ने बढ़ाए LPG सिलिंडर और पेट्रोल-डीजल के दाम
विपक्ष के सत्तारूढ़ कांग्रेस-द्रमुक गठबंधन के बहुमत खोने का दावा करने के बाद राज्यपाल ने यह निर्देश दिया.
कांग्रेस के विधायक लक्ष्मीनारायणन और द्रमुक के विधायक वेंकटेशन के रविवार को इस्तीफा देने के बाद 33 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस-द्रमुक गठबंधन के विधायकों की संख्या घटकर 11 हो गई थी, जबकि विपक्षी दलों के 14 विधायक हैं.
ये भी पढ़ें : लेख : विपक्ष कहाँ है कि जगह पूछें कि सरकार कहाँ है ? : रवीश कुमार
पूर्व मंत्री नमसिवायम और मल्लाडी कृष्ण राव समेत कांग्रेस के चार विधायकों ने इससे पहले इस्तीफा दिया था, जबकि पार्टी के एक अन्य विधायक को अयोग्य ठहराया गया था, नारायणसामी के करीबी ए. जॉन कुमार ने भी इस सप्ताह इस्तीफा दे दिया था.