नई दिल्ली : राहुल गांधी तमिलनाडु दौरे पर हैं, वहीं तिरुपुर में राहुल गांधी ने वादा किया है कि अगर वो सरकार में आते हैं तो जीएसटी में बदलाव करेंगे.
राहुल गांधी ने कहा है कि केंद्र में उनकी पार्टी की सरकार बनने पर माल एवं सेवा कर (जीएसटी) को फिर से नया स्वरूप दिया जाएगा.
राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस बहुत स्पष्ट है कि अगर हम सरकार में आए तो हम जीएसटी में बदलाव करेंगे, हम आपको ऐसा जीएसटी देंगे जिसमें सिर्फ एक टैक्स होगा और वो कम से कम होगा.
ये भी पढ़ें : ‘इलाहाबादी अमरूद’ का भी नाम बदलकर ‘प्रयागराजी अमरूद’ हो गया है? : अखिलेश यादव
राहुल गांधी ने लघु और मझोले उद्योगों के प्रतिनिधियों के साथ संवाद में यह भी भरोसा दिलाया कि कांग्रेस की सरकार में ‘एक कर, न्यूनतम’ के सिद्धांत पर अमल किया जाएगा.
राहुल गांधी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि अगर केंद्र में कांग्रेस की सरकार आती है तो जीएसटी की व्यवस्था को नया स्वरूप दिया जाएगा.
राहुल गांधी ने कहा कि जीएसटी की मौजूदा व्यवस्था नहीं चल सकती, इससे एमएसएमई पर बड़ा भार पड़ेगा और हमारा आर्थिक तंत्र ध्वस्त हो जाएगा.
राहुल गांधी ने कहा कि मेरी सोच है कि अगर भविष्य में हम चीन, बांग्लादेश या अन्य देशों के साथ स्पर्धा में आगे निकलना चाहते हैं तो यह एमएसएमई के माध्यम से ही हो सकता है.
उनके मुताबिक, लघु और मझोले उद्योग देश में रोजगार सृजन की रीढ़ की हड्डी हैं, उन्होंने दावा किया कि देश इस वक्त रोजगार देने में असमर्थ है और अर्थव्यवस्था तबाह हो गई है.
इसके साथ ही राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी खेती की व्यवस्था को भारत के 5-6 बड़े कारोबारियों को दे रहे हैं, वे छोटे और मध्यम व्यवसायों को भी इन्हीं बड़े कारोबारियों को दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें : बाजार में बरकरार है शानदार उछाल
बता दें कि राहुल गांधी ने तमिलनाडु में चुनाव प्रचार अभियान का आगाज करते हुए आरोप लगाया कि राज्य की अन्नाद्रमुक सरकार ने केंद्र सरकार के साथ समझौता कर लिया है और पीएम मोदी जो चाहते हैं वो करवाने के लिए सीबीआई और दूसरी एजेंसियों का इस्तेमाल करते हैं.
उन्होंने तमिलनाडु के अपने तीन दिनों के दौरे का कोयंबटूर से आगाज किया, राहुल गांधी एक खुले वाहन में सवार होकर जनता से रुबरू हुए और कई जगहों पर लोगों को संबोधित किया, तमिलनाडु विधानसभा चुनाव इस साल अप्रैल-मई में प्रस्तावित है.