कर्नाटक में एक कॉलेज के प्रोफेसर को पिछले सप्ताह कक्षा में एक मुस्लिम छात्र की तुलना आतंकवादी से करने की वजह से निलंबित कर दिया गया। इसके बाद छात्र ने टीचर पर बुरी तरह से पलटवार किया जिसका वहां मौजूद लोगों ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया। देखते ही देखते ये वीडियो वायरल हो गया। ये घटना शुक्रवार को उडुपी के मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुई है।
प्रोफेसर द्वारा छात्र को आतंकी कहे जाने के बाद जब छात्र ने उनसे सवाल किए तो उन्होंने कहा कि तुम मेरे बच्चे जैसे हो। इस पर छात्र ने जवाब दिया कि ये कोई मजाक नहीं है। कोई भी पिता अपने बेटे के साथ ऐसी बातचीत नहीं करता। बल्कि मुस्लिम समुदाय से होने की वजह से हमें ऐसे ताने हमेशा सुनने पड़ते हैं।
छात्र ने भी प्रोफेसर के खिलाफ कोई शिकायत नहीं करने का फैसला किया है। विश्वविद्यालय ने विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। प्रोफेसर ने कथित तौर पर छात्र से उसका नाम पूछा था और एक मुस्लिम नाम सुनकर कहा कि, ओह, तुम कसाब की तरह हो। 26/11 के मुंबई हमलों के बाद जीवित पकड़े गए एकमात्र पाकिस्तानी आतंकवादी अजमल कसाब को 2012 में फांसी दी गई थी। वायरल वीडियो में, छात्र को प्रोफेसर से भिड़ते हुए और एक आतंकवादी के साथ तुलना करके अपने धर्म को बदनाम करने का आरोप लगाते हुए सुना जा सकता है।