नई दिल्ली: हार्दिक पटेल की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, ‘युवाओं के रोजगार और किसानों के हक की लड़ाई लड़ने वाले युवा हार्दिक पटेल जी को भाजपा बार-बार परेशान कर रही है।
हार्दिक ने अपने समाज के लोगों की आवाज उठाई, उनके लिए नौकरियां मांगी, छात्रवृत्ति मांगी। किसान आंदो#लन किया। भाजपा इसको ‘देश#द्रोह’ बोल रही है।’
कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल को 24 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है। उन्हें शनिवार को गिरफ्तार किया गया था। हार्दिक ने अपने समाज के लोगों की आवाज उठाई वह राजद्रोह के केस में अहमदाबाद की निचली अदालत में हाजिर नहीं हुए थे।
डीसीपी राजदीप सिंह जाला (साइबर क्राइम) ने भी उनकी गिरफ्तारी की पुष्टि की है। उन्होंने कहा, ‘अदालत ने उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था। इसके बाद हार्दिक पटेल को गिरफ्तार किया गया। हार्दिक पटेल को पहले भी इस मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है।
कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल को 24 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है। उन्हें शनिवार को गिरफ्तार किया गया था। वह राज#द्रोह के केस में अहमदाबाद की निचली अदालत में हाजिर नहीं हुए थे।
25 अगस्त, 2015 को अहमदाबाद में पटेल समुदाय की रैली में हुई हिं#सा के बाद स्थानीय क्राइम ब्रांच ने उनके खिलाफ देश#द्रोह का मामला दर्ज किया था। हार्दिक पटेल को पहले भी इस मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है।
गौरतलब है कि 25 अगस्त, 2015 को अहमदाबाद में GMDC मैदान में पाटीदार आरक्षण समर्थक रैली हुई थी 25 अगस्त, 2015 को अहमदाबाद में पटेल समुदाय की रैली में हुई हिं#सा के बाद स्थानीय क्राइम ब्रांच ने उनके खिलाफ देश#द्रोह का मामला दर्ज किया था।
पुलिस ने अपनी चार्जशीट में हार्दिक और उनके कुछ सहयोगियों पर आरोप लगाया कि उन्होंने राज्य में हिं#सा फैलाने और चुनी हुई सरकार को गिराने का षडयंत्र रचा था।