नई दिल्ली : प्रियंका गांधी किसान आंदोलन को लेकर काफी मुखर है लगातार अपना समर्थन दे रही हैं, प्रियंका उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में हो रही किसानों की महापंचायत में हिस्सा लेने जा रही हैं.
ये भी पढ़ें : भारत-चीन सीमा विवाद पर बोला अमेरिका- अपने मित्रों के साथ खड़े रहेंगे
यहां वो किसानों को संबोधित करेंगी, इसके पहले प्रियंका पिछले हफ्ते यूपी के रामपुर के दिबदिबा गांव गई थीं, जहां उन्होंने दिल्ली की ट्रैक्टर रैली में जान गंवाने वाले नवरीत सिंह को अंतिम श्रद्धांजलि दी थी.
प्रियंका ने एक ट्वीट कर कहा कि आज वो किसानों के संघर्ष में उनका साथ देने के लिए आज सहारनपुर जा रही हैं.
ये भी पढ़ें : बजट के बाद महंगाई का झटका, कंपनियों ने बढ़ाए LPG सिलिंडर और पेट्रोल-डीजल के दाम
उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘किसानों के दिल की बात सुनने, समझने, उनसे अपनी भावनाएं बांटने, उनके संघर्ष का साथ देने आज सहारनपुर में रहूंगी, भाजपा सरकार को काले कृषि कानून वापस लेने होंगे.