मथुरा (यूपी) : कांग्रेस यूपी के कई जिलों में किसान पंचायत का आयोजन कर रही है, इन पंचायतों में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी खुद किसानों के साथ बातचीत कर रही हैं.
किसान पंचायत का अगला पढ़ाव मथुरा में है, प्रियंका पालीखेड़ा में मंगलवार को एक किसान पंचायत को संबोधित करेंगी, इस जगह को राज्य में जाट समुदाय का गढ़ माना जाता है.
ये भी पढ़ें : लेख : विपक्ष कहाँ है कि जगह पूछें कि सरकार कहाँ है ? : रवीश कुमार
मंगलवार की यह किसान पंचायत भी उसी श्रृंखला का हिस्सा है, जो कांग्रेस पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 27 जिलों में कृषि कानूनों के विरोध में आयोजित कर रही है, किसान पंचायत में शामिल होने के अलावा प्रियंका बांके बिहारी के दर्शन भी करेंगी.
इससे पहले 20 फरवरी को मुजफ्फरनगर जिले में किसान महापंचायत को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा था, उन्होंने कहा था, हमारी पुरानी कहानियों में बताया जाता है कि जीतने के बाद राजा और रानी अभिमानी हो जाते थे.
ये भी पढ़ें : बजट के बाद महंगाई का झटका, कंपनियों ने बढ़ाए LPG सिलिंडर और पेट्रोल-डीजल के दाम
दो बार प्रधानमंत्री बनने के बाद प्रधानमंत्री भी इसी तरह अहंकारी हो गए हैं, केंद्र सरकार को किसानों का सम्मान करना चाहिए, लेकिन मोदीजी उन किसानों से बात ही नहीं कर रहे, जिन्होंने उन्हें प्रधानमंत्री के रूप में चुना है, उन्हें किसानों के साथ बातचीत करके उनकी समस्याओं को सुलझाना चाहिए.