कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने केरल के वायनाड में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम मोदी सवाल का जवाब देने से डरते हैं, वे भागते हैं। उन्होंने कहा कि वो एक मजबूत प्रधानमंत्री नहीं हैं। वे आपको डराते हैं, बांटने का काम करते हैं। प्रियंका ने कहा यह मोदी सरकार की सबसे बड़ी कमजोरी है।
प्रियंका गांधी ने कहा कि मोदी सरकार संविधान और देश की संस्थाओं को कमजोर करने का काम कर रही है। उन्होंने कहा, “लोकतंत्र आपका हथियार है। आपका बूथ आपका हथियार है। मोदी सरकार प्रचारों में यह दिखावा करती है कि वह आपके लिए बुहत कुछ कर रही है। जब आप ऐसे प्रचार देखें तो आप सवाल पूछिए। अगर कोई सरकार कोई काम करती आपको आगे लाने के लए तो यह उसकी ड्यूटी है। आपका यह अधिकार है कि आप उनसे सवाल पूछें।”
प्रियंका गांधी ने कहा कि मैं आपसे कांग्रेस पार्टी को समर्थन करने ऐसे नहीं कह रही हूं, बल्कि उन एजेंडों को बिना पर आप से समर्थन मांग रही हूं, जिन्हें कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में शामिल किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी केंद्र में सरकार बनने के बाद ‘न्याय’ योजना लागू करेगी। उन्होंने कहा कि इस योजना के जरिए देश के सबसे 20 फीसदी गरीब लोगों को सालाना 72 हजार रुपये दिया जाएगा। कांग्रेस महासचिव ने कहा कि हमारी सरकार बनने के बाद लोन नहीं चुका पाने वाले किसानों को जेल नहीं भेजा जाएगा।
प्रियंका गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हाल ही में जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव हुए थे वहां किए गए अपने वादों को पूरा किया है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने किसानों से वादा किया था कि सत्ता में आते ही वह कर्जमाफी करेगी। सत्ता में आते ही कांग्रेस की सरकारों ने किसानों की कर्जमाफी की।
प्रियंका गांधी ने कहा कि कुछ दिन बाद आप मतदान करने जा रहे हैं। ऐसे में आप समझदारी से मतदान कीजिएगा। देश, संविधान, अपने अधिकार और अपने बच्चों के भविष्य को बचाने के लिए आपको मतदान करना है।
बता दें कि आज फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ पर रोक लगाने के बाद अब चुनाव आयोग ने पीएम मोदी पर बनी वेब सीरीज के निर्माता को झटका दिया है। आयोग ने ‘मोदी जर्नी ऑफ कॉमन मैन’ पर रोक लगा दी है।
Levitra Equivalent viagra Priligy Mexico Web Md Flagyl Keflex Mrsa Cephalexin
Acheter Baclofen En France Cialis En Zaragoza Does Amoxicillin Retain Water
Viagra Ereccion Mas 4 Horas Keflex Clotrimazole Cream And Tawin generic cialis canada Ist Viagra Rezeptfrei In Der Schweiz Cialis Generika Per Uberweisung Www Rx Customer Support