आदरणीय प्रधानमंत्री महोदय,
मै बिहार ,पटना जिले का एक अंडा उत्पादक किसान हूं, मैंने 6500 मुर्गियों का लेयर फार्म खोला है।
मै एवं मेरे जैसे बिहार एवम भारत वर्ष के तमाम किसान बंधु ज़बरदस्त मंदी की मार झेल रहे है।
बढ़ी हुई अनाज की कीमतों के कारण मुर्गी के दाने की कीमत में बहुत ज़्यादा इज़ाफ़ा हो गया है जिससे एक अंडे की पैदावार लागत 4 रुपये से अधिक आ रही है जबकि ट्रेडर्स द्वारा अंडे का मूल्य पिछले एक साल से 3 से 3.30 तय किया जा रहा है।
NECC, PAPAK,EGGCHI, PMR आदि कंपनियों द्वारा अंडे की कीमतों को तय किया जाता है, जिसका इन कंपनियों को कोई अधिकार नही है।
ये भी पढ़ें: शाहीन बाग धरना कोई संयोग नहीं है, यह एक अनुभव है ’: दिल्ली चुनाव रैली में पीएम मोदी
ट्रेडर्स के द्वारा कम कीमत लगा के भारी मात्रा में अंडे को एकत्रित कर के अधिक कीमत पे बाज़ार में बेचा जा रहा है।
बाजार में खुदरा मूल्य में कोई कमी नही है जबकि प्रतिदिन अंडे की कीमत धराशायी होती जा रही है।
कालाबाजारी होने के कारण ट्रेडर्स, किसानों का भरपूर शोषण कर रहे हैं, इसका प्रमुख कारण है NECC, PAPAK,EGGCHI, PMR आदि कंपनियों पे सरकार का नियंत्रण ना होना।
आपने 2022 तक किसानों की आय दोगुना करने का संकल्प लिया है, लेकिन यदि हालात यही बने रहे और बहुत जल्द कोई ठोस कदम नही उठाया गया तो किसान कर्ज के बोझ तले दबकर बर्बाद हो जाएगा।
अतः श्रीमान आपसे करबद्ध निवेदन है कि बिहार एवं भारत वर्ष के समस्त अंडा उत्पादक किसानों के परिवारों की लाचारी पे सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए इन बेलगाम व्यापारियों की नकेल कसने एवं अंडे के समर्थन मूल्य का निर्धारण करने की दिशा में पहल करें।
निवेदक
Kamran Alam Bihar बिहार
ऐसे पत्र हरियाणा, यूपी से भी प्राप्त हुए हैं।
{वरिष्ट पत्रकार रवीश कुमार की फ़ेसबुक वॉल से लिया गया है}