नई दिल्ली। बीजेपी सांसद और पार्टी के प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव पर दिल्ली में जूता फेंका गया है। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बीजेपी नेता पर ये जूता फेंका गया। घटना के तुरंत बाद वहां मौजूद लोगों ने जूता फेंकने वाले आरोपी को पकड़ लिया। आरोपी की जमकर पिटाई भी की गई है। आरोपी की पहचान शक्ति भार्गव के तौर पर हुई है।
बीजेपी प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव पर फेंका गया जूता
बताया जा रहा है कि बीजेपी प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव बीजेपी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए थे। ये प्रेस कॉन्फ्रेंस साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को भोपाल से टिकट दिए जाने को लेकर थी। इसी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ही अचानक एक शख्स ने बीजेपी प्रवक्ता पर जूता उछाल दिया गया, हालांकि जीवीएल नरसिम्हा राव इससे बाल-बाल बच गए। इस घटना के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में हंगामा मच गया।
जूता फेंकने के आरोपी शख्स का नाम शक्ति भार्गव है
तुरंत ही जूता फेंकने वाले शख्स को वहां मौजूद लोगों ने पकड़ लिया। उसकी जमकर पिटाई भी की गई। बताया जा रहा कि आरोपी के पास से एक विजिटिंग कार्ड मिला है, इसमें उसका नाम शक्ति भार्गव है और वो कानपुर का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि जिस शख्स ने इस जूता फेंका वो प्रेस कॉन्फ्रेंस में आगे की ओर बैठा हुआ था। जैसे ही जीवीएल नरसिम्हा राव ने प्रेस कॉन्फ्रेस शुरू की, इसी दौरान आरोपी ने उन पर जूता उछाल दिया।
दिल्ली बीजेपी मुख्यालय में अचानक हुई इस घटना पर बीजेपी प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने बताया कि जूता फेंका गया था लेकिन उन्हें लगा नहीं है। दूसरी ओर जूता फेंकने वाले शख्स को पकड़ने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया गया। फिलहाल पुलिस आरोपी शख्स से पूछताछ में जुटी हुई है।