बॉलीवुड के मशहूर नेता और कलाकार प्रकाश राज अब अपने राजनीतिक करियर का आगाज करने जा रहे हैं। खबर सामने आई है की साल 2019 के लोकसभा चुनाव में प्रकाश राज बेंगलुरु सेंट्रल की सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं।
इस संदर्भ में प्रकाश राज ने खुद सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर एक ट्वीट कर जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि साल 2019 संसदीय चुनाव से मेरी नहीं यात्रा का गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए और प्रतिक्रिया देने के लिए शुक्रिया मैं कर्नाटक की बेंगलुरु सेंट्रल सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर इलेक्शन में खड़ा होऊंगा।

आपको बता दें कि इस घोषणा पर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि प्रकाश राज के इस कदम का हम स्वागत करते हैं और सभी अच्छे लोगों को राजनीति में आना चाहिए आपको बता दें कि प्रकाश राज ने नए साल के मौके पर ही राजनीति में आने का ऐलान कर दिया था लेकिन उस दौरान उन्होंने यह नहीं बताया था कि वह कौन सी सीट से और किस पार्टी से चुनाव लड़ रहे हैं।
इस मामले में मक्क्ल निधि मैयम के प्रमुख कमल हासन ने भी प्रकाश राज को उनके राजनीतिक सफर की शुरुआत के लिए शुभकामनाएं दी हैं उन्होंने कहा है कि प्रकाश राज ऐसे अभिनेता है जो कहते हैं भी करके दिखाते हैं। आपको बता दें कि दिग्गज अभिनेता रजनीकांत और कमल हासन के बाद प्रकाश राज राजनीति में उतरने वाले सबसे नए कलाकार हैं.

राज पिछले कुछ वर्षों से देश के विभिन्न मुद्दों पर अपनी राय को मुखरता से जाहिर करते रहे हैं। प्रकाश राज बॉलीवुड के साथ साथ सोशल मीडिया पर भी काफी काफी मशहूर हैं। वह ट्विटर पर काफी सक्रिय रहते हैं। उन्होंने नए साल के मौके पर ट्वीट कर कहा था की ‘सभी को नए साल की शुभकामनाएं। एक नई शुरुआत, ज्यादा जिम्मेदारी, आने वाले लोकसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर इलेक्शन लड़ूंगा। सीट की जानकारी जल्द ही दे दी जाएगी। अबकी बार जनता की सरकार।